एजबेस्टन मैदान में टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम 17 ओवर में 121 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत ने इस तरह 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारतीय टीम ने इंग्लैंड टीम को 49 रनों से मात दी।
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 29 गेंदों पर पांच चौके जड़ते हुए नाबाद 46 रन बनाए।
अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को 2-2 विकेट मिले। हर्षल पटेल और हार्दिक पंड्या ने भी 1-1 सफलता हासिल की।
171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान में उतरी इंग्लैंड टीम के विकेट लगातार नियमित अंतराल पर एक-एक करके गिरते रहे। पहली ही गेंद में भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड टीम को झटका दिया और जैसन राय को शून्य पर पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद अगले ओवर में उन्होंने कप्तान जोश बटलर को 4 रनों पर ही ऋषभ पंत के हाथों कैच करवा वापसी की राह दिखा दी हालांकि इस पर रिव्यू लेना पड़ा जो सफल रहा।
जसप्रीत बुमराह ने लियाम लिविंगस्टोन को बोल्ड किया। उस समय मेजबान टीम का स्कोर 3 विकेट पर 27 रन हो गया। लिविंगस्टोन ने 9 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 15 रन बनाए। फिर हैरी ब्रुक (8) को युजवेंद्र चहल ने अपने पहले (पारी के 7वें) ओवर की चौथी गेंद पर चलता किया। उन्हें सूर्यकुमार यादव ने कैच किया। चहल ने अपने अगले (पारी के 10वें) ओवर की पहली ही गेंद पर डेविड मलान (19) को आउट कर इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 55 रन कर दिया।
डेविड मलान ने 25 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 19 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने अपने तीसरे (पारी के 11वें) ओवर की दूसरी गेंद पर सैम करेन (2) को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई। इंग्लैंड ने अपने 6 विकेट महज 60 रन तक गंवा दिए थे।
हार्दिक पांड्या ने पारी के 15 ओवर में 1 विकेट लिया। वे मोईन अली का विकेट लेने में कामयाब रहे जिसे रोहित शर्मा ने कैच किया। अगली गेंद पर क्रिस जॉर्डन (1) रन आउट हो गए। रिचर्ड ग्लीसन (2) को भुवनेश्वर ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया।
भारतीय बल्लेबाजी के दौरान डेब्यू कर रहे 34 साल के पेसर रिचर्ड ग्लीसन ने 4 गेंद के अंदर कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत के विकेट झटके।
हालांकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 170 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए अनुभवी क्रिस जॉर्डन ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए लेकिन 34 साल के ग्लीसन ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में ज्यादा प्रभावित किया। उन्होंने 4 ओवर में महज 15 रन दिए और 3 अहम विकेट झटके। भारत के लिए टीम में वापसी कर रहे जडेजा ने 29 गेंद की नाबाद पारी में 5 चौके जड़ 46 रन बनाए।
कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 और ऋषभ पंत ने 15 गेंद में 4 चौके और एक छक्का लगाते हुए 26 रन बनाए। सूर्यकुमार ने 11 गेंद में 15 जबकि हार्दिक ने 15 गेंद में 12 रन बनाए। हर्षल ने 17वें ओवर में जॉर्डन के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर उन्होंने ग्लीसन को कैच थमा दिया। उन्होंने छह गेंद में 13 रन बनाए। जडेजा ने इसके बाद 19वें और 20वें ओवर में 1-1 चौका लगाकर टीम के स्कोर को 170 तक पहुंचाया।