भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए हुई रवाना, शिखर धवन ने फेसबुक पर पोस्ट की स्टोरी

ZIM vs IND

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम ने शनिवार को उड़ान भरी। BCCI के द्वारा ट्विटर पर कोच वीवीएस लक्ष्मण,शिखर धवन, दीपक चाहर,प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर की तस्वीरें पोस्ट कर इसकी जानकारी साझा की गई

ZIM vs IND

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम शनिवार को रवाना हुई। BCCI ने ट्विटर पर कोच वीवीएस लक्ष्मण, शिखर धवन, दीपक चाहर समेत कई अन्य खिलाड़ियों की तस्वीरें पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं अन्य दो मुकाबले 20 और 22 अगस्त को खेले जाएंगे। जिम्बाब्वे दौरे पर टीम की कप्तानी का कार्यभार केएल राहुल संभालेंगे।

ZIM vs IND

जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना होने से पहले शिखर धवन ने अपनी फेसबुक स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह एयरपोर्ट पर सोते नजर आ रहे थे।

लोकेश राहुल

BCCI के द्वारा 31 जुलाई को जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था उस समय कप्तान के रूप में शिखर धवन का चयन किया गया था। लेकिन अपने फिटनेस टेस्ट को पास करने के बाद केएल राहुल ने यह बाजी मार ली हैं। इस दौरे के दौरान अब वह भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। धवन अब इस दौरे पर टीम के उप-कप्तान है।

ZIM vs IND 2022

यहीं नहीं दौरे से पहले कप्तान के अलावा टीम का कोच भी बदला है। एशिया कप से पहले नियमित कोच राहुल द्रविड़ को आराम देकर BCCI ने वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच बनाकर जिम्बाब्वे भेजा है

भारत की वनडे टीम बनाम जिम्बाब्वे: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (wk), संजू सैमसन (wk), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।



MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.