IND vs ENG 1st T20I: हार्दिक पांड्या का धुआंधार प्रदर्शन, भारत ने इंग्लैंड को पहले T20 में 50 रनों से दी शिकस्त

Credit@Eng vs Ind

हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले में अपना अर्धशतक लगाने के साथ-साथ ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट भी चटकाए।

Credit@Eng vs Ind

भारत ने मेजबान टीम को T20 मुकाबले में 50 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हैं मैदान में उतरी इंग्लैंड टीम 148 रनों पर ही सिमट गई। भारत की टीम में हार्दिक पांड्या का महत्वपूर्ण योगदान रहा हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों पर शानदार 51 रन बनाते हुए 4 विकेट चटकाने का काम भी किया।

ENG-VS-IND-1ST-T20

भारतीय टीम ने जीत के आगाज के साथ टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड टीम को 50 रनों से करारी मात दी।  भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 198 रन बनाए। जिसके बाद इंग्लिश टीम 148 रन के स्कोर पर 19.3 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। रोहित शर्मा इस तरह टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में लगातार 13 जीत दर्ज करने वाले पहले कप्तान भी बन गए।

IND vs ENG 1st T20I: युवा पेसर अर्शदीप सिंह और स्पिनर युजवेंद्र चहल को 2-2 विकेट हासिल किए।

Credit@Eng vs Ind

हार्दिक टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में अर्धशतक लगाने और 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय भी बन गए। उन्होंने 51 रन का योगदान दिया और 4 विकेट भी झटके। हार्दिक ने अपने पहले ही (पारी के 5वे) ओवर में 2 विकेट झटके। उन्होंने डेविड मलान और लियाम लिविंगस्टोन को पवेलियन भेजने के बाद फिर जेसन रॉय को पारी के 7वें ओवर में हर्षल पटेल के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने सैम करेन (4) को भी शिकार बनाया।

Credit@Eng vs Ind

199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा 36 रन मोईन अली ने बनाए। उन्होंने हैरी ब्रुक (28) के साथ 5वें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी भी की। मोईन ने 20 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि हैरी ने 23 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए। क्रिस जॉर्डन 17 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्का लगाकर 26 रन बनाकर नाबाद लौटे। हार्दिक के अलावा युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लिए जबकि अपना डेब्यू मैच खेलने वाले युवा पेसर अर्शदीप सिंह को 2 विकेट मिले. पेसर भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल को 1-1 विकेट मिला।


इंग्लैंड ने आखिरी ओवर में भारतीय बल्लेबाजों को रोका
इग्लैंड टीम ने आखिरी ओवर में भारतीय बल्लेबाजों पर काफी दबाव बनाया। भारतीय टीम का स्कोर 16.3 ओवरों में चार विकेट पर 171 रन था और ऐसा लग रहा था कि वह 200 के ऊपर आसानी से पहुंच जाएगी। लेकिन लगातार विकेट गिरने के चलते वह 8 विकेट पर 198 रनों तक ही पहुंच पाई। खास बात यह है कि आखिरी 5 ओवर में भारत महज 41 रन ही जोड़ पाया। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन और मोईन अली ने दो-दो विकेट चटकाए। क्रिस जॉर्डन ने 23 रन देकर 2 विकेट लिए। स्पिनर मोईन अली ने 2 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। रीस टॉपली, टाइमल मिल्स और मैथ्यू पार्किंसन को 1-1 विकेट मिला।

सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी

Credit@Eng vs Ind

हार्दिक पांड्या के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों की तूफानी पारी में 39 रन ठोके। सूर्यकुमार ने 4 चौके और 2 छक्के जड़े। दीपक हुडा ने 17 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 33 रन का योगदान दिया जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 14 गेंदों पर 5 चौकों की बदौलत 24 रन बनाए।

क्षेत्ररक्षण में करना होगा सुधार

Credit@Eng vs Ind

इस मुकाबले में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के प्रदर्शन पर शायद कोई शिकायत देखने को ना मिले लेकिन भारतीय फील्डिंग बहुत ही कमजोर दिखाई पड़ी। इंग्लैंड पर दबदबा बनाने के बावजूद क्षेत्ररक्षण भारत की चिंता बनकर उभरा क्योंकि टीम ने कम से कम पांच कैच टपकाए। हार्दिक इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अर्धशतक जड़ने के साथ चार विकेट चटकाने वाले सिर्फ 12वें क्रिकेटर बने।

MyFinal11 Pro Fantasy Guide