IND vs ENG 2nd T20I: भारत ने इंग्लैंड को दूसरे T20 में 49 रनों से मात देते हुए दूसरे मुकाबले में भी जीत दर्ज की है। पहला T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 50 रनों के अंतराल से जीत हासिल की थी। भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम 121 रन ही बना पाई। इस प्रकार भारतीय टीम ने इंग्लैंड टीम को धूल चटा कर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भुनेश्वर कुमार ने इस मुकाबले में 3 विकेट हासिल करके टीम इंडिया की जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रोहित शर्मा की अगुवाई में यह टीम इंडिया की लगातार 14वी T20 जीत है। इस T20 मुकाबले में कई नए रिकॉर्ड बने हैं, जो इस प्रकार है…
1. रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में T20 मुकाबला जीतने वाले दूसरे कप्तान के रूप में अपना रिकॉर्ड दर्ज किया है। इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ऐसा कर चुके हैं।
2. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को लगातार दो 20 मुकाबलों में 150 से नीचे ऑल आउट कर करारी शिकस्त दी है और वह ऐसा करके पहली भारतीय टीम बन गई है। साउथहैंपटन में इंग्लैंड टीम को 148 रनों पर ऑल आउट किया गया था। दूसरी तरफ एजबेस्टन में इंग्लैंड टीम 121 रनों पर ही ढेर हो गई।
3.भुवनेश्वर कुमार बतौर भारतीय तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
4. रोहित शर्मा की यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 19वीं जीत है। वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग के रिकॉर्ड से एक कदम पीछे हैं। सभी फॉर्मेट मिलाकर पोटिंग ने अपने कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया को लगातार 20 जीत दिलाई थी।
5. विश्व क्रिकेट की बात की जाए तो रोहित शर्मा T20 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज था। जो खिसक कर अब तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। पहले नंबर पर यह रिकॉर्ड पॉल स्टर्लिंग के नाम दर्ज है। रोहित शर्मा के नाम अब 301 चौके दर्ज हो गए हैं। विराट कोहली के नाम 298 चौके हैं। स्टर्लिंग 325 चौकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं