भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच आज विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव है। अक्षर पटेल, आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने शुरुआती दो मुकाबलों में अपने प्रदर्शन से निराश किया है। ऐसे में दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई को मौका मिलने की पूरी संभावना है।
भारतीय क्रिकेट टीम मेहमान दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA 3rd T20) के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू सीरीज में लगातार 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतकर उतरी थी। टीम इंडिया की नजर लगातार 13 मैच जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर लगी थी, लेकिन टेंबा बावुमा की कप्तानी वाली प्रोटियाज टीम ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुआई वाली टीम को करारे झटके दिए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया मौजूदा सीरीज के शुरुआती दोनों टी-20 मैच हार चुकी है। टीम इंडिया के सामने अब सीरीज को बचा पाना बहुत मुश्किल है ऐसा करने के लिए उसको लगातार सीरीज के तीनों मैचों को जीतना होगा। दोनों टीमों के बीच तीसरा टी-20 मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।
तीसरे T20 मुकाबले के लिए कप्तान ऋषभ पंत और कोच राहुल द्रविड़ टीम में दो बदलाव कर सकते हैं। पहले बदलाव के लिए गेंदबाजी में परिवर्तन हो सकता है। शुरुआत के दो मैच में अक्षर पटेल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। अक्षर पटेल ना ही अपनी स्पिन गेंदबाजी का प्रभाव छोड़ सके और ना ही बल्लेबाजी मे कुछ कमाल कर पाए। अक्षर पटेल ने मौजूदा सीरीज के 2 मैचों में 5 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 59 रन लुटाकर एक विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में उनकी जगह ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने में कामयाबी मिल सकती है।
दूसरा बदलाव तेज गेंदबाजी में देखने को मिल सकता है। आवेश खान की जगह लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को मौका दिया जा सकता है। पेसर आवेश खान 2 मैचों में अपनी 7 ओवर की गेंदबाजी में 52 रन दिए हैं। इस दौरान उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। जबकि कप्तान ऋषभ पंत भी रन बनाने में अपनी कोई काबिलियत नहीं दिखा पाए।
अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 6.1 ओवर में अभी तक कुल 75 रन खर्च किए हैं जबकि इस दौरान सिर्फ 1 विकेट लेने में कामयाब हो पाए। पेसर हर्षल पटेल दूसरे टी-20 में जरूर इकॉनोमिकल रहे। हालांकि अभी तक वह भी अपनी IPL वाली फार्म दिखाने में असफल रहे हैं। अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा निराश किया है।
तीसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या( उप कप्तान ), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा,दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई.