IPL प्रदर्शन के आधार पर पूर्व क्रिकेटर तथा क्रिकेट विशेषज्ञ द्वारा चयनित T20 वर्ल्ड कप 2022 की भारतीय टीम
भारत के पूर्व क्रिकेटर तथा क्रिकेट विशेषज्ञ आकाश चोपड़ा ने IPL 2022 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर भारत की T20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम के लिए खिलाड़ियों का नाम घोषित किया। कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है। उन्होंने T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का कप्तान भी घोषित किया।
आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर
भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी आकाश चोपड़ा फिलहाल कमेंट्री का काम भी करते हैं। इसके साथ-साथ आकाश चोपड़ा एक अच्छे क्रिकेट विशेषज्ञ भी हैं। उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर तथा आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को माना है क्या कुछ अन्य खिलाड़ियों का चयन भी उन्होंने किया है। सीजन में अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया है। आईपीएल के इस सीजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं देने वाले खिलाड़ियों को उन्होंने लिस्ट में नहीं रखा। यही कारण है कि टीम में रोहित शर्मा,विराट कोहली,भुनेश्वर कुमार,ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। उनके चयन लिस्ट से बाहर होने की वजह इन खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन रहा।
T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बेहतरीन बल्लेबाज,गेंदबाज और विकेट कीपर
जिन खिलाड़ियों को आकाश चोपड़ा ने अपने लिस्ट में जगह दी है उनके नाम है…
बल्लेबाजी में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले केएल राहुल, इशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन उनकी इस चयन लिस्ट में शामिल हो पाए हैं। बेहतरीन ऑल राउंडर की लिस्ट में हार्दिक पांड्या दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या को जगह मिली है। विकेटकीपर और फिनिशर के रूप में दिनेश कार्तिक अपनी जगह बना पाए हैं। तेज गेंदबाजों की श्रेणी में मोहम्मद शमी, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह शामिल हुए हैं। स्पिनर की जोड़ी मे यूज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव है।
आकाश चोपड़ा द्वारा चयनित टीम:
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर आईपीएल प्रदर्शन को आधार मानते हुए इन खिलाड़ियों का चयन किया।
हार्दिक पांड्या (कप्तान), केएल राहुल ,ईशान किशन ,राहुल त्रिपाठी,सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, क्रुणाल पांड्या, दिनेश कार्तिक, यूज़वेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान