IPL 2022 प्लेऑफ मे आने वाली रुकावट के लिए नया नियम जारी। जाने कौन से नियम के आधार पर लिया जाएगा निर्णय।

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के प्ले ऑफ मैच की शुरुआत कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होगी। मौसम विशेषज्ञों द्वारा खराब मौसम की भविष्यवाणी की गई है। ऐसे में बारिश के कारण मैच में रूकावट आ सकती है। जिसको देखते हुए, कुछ दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

Credit; IPL 2022

प्लेऑफ में जगह बनाने वाली 4 टीमें गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपरजाइंट्स, राजस्थान रॉयल्सर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत 24 मई मंगलवार को होगी। पहला क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। मैच के दौरान बारिश की वजह से अगर कोई परेशानी आती है और मैच संभव नहीं हो पाता है, तो IPL के 15वे सीजन के विजेता का फैसला सुपर ओवर से हो सकता है। अगर किसी परिस्थितियों में एक भी ओवर पूरा नहीं हो पाता है तो उस स्थिति में लीग की तालिका के आधार पर विजेता घोषित किया जाएगा।

Credit: IPL 2022


यह नया नियम क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 पर भी लागू होंगे। जिनके लिए रिजर्व दिन नहीं रखे गए हैं। 30 मई का दिन रिजर्व दिन रखा गया है। यह खिताबी मुकाबले के लिए घोषित तिथि है। मौसम में बदलाव के कारण बारिश के पूरे आसार हैं जिसके कारण आईपीएल में यह नए नियमों के दिशा निर्देश जारी करने पड़े।

ईडन गार्डन में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला पहले क्वालीफायर के लिए 24 मई को होगा। 25 मई को इसी स्थान पर एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टक्कर होगी। दूसरा क्वालीफायर और फाइनल अहमदाबाद में शुक्रवार और रविवार को निर्धारित हुआ है।

Credit: IPL 2022

IPL के नए नियमों के अनुसार प्लेऑफ मैच में अगर आवश्यक हुआ, तो ओवरो की संख्या को प्रत्येक टीम के लिए कम से कम 5 ओवर की बल्लेबाजी तक कम किया जा सकता है। अगर अतिरिक्त समय देने के बाद भी 5 ओवर पूरे नहीं हो पाते तो, एलिमिनेटर और क्वालीफायर मुकाबले में विजेता की घोषणा सुपर ओवर द्वारा की जाएगी। अगर किन्ही कारणों से सुपर ओवर भी पूरा नहीं हो पाता है तो, आईपीएल के ळके आधार पर टीम के भविष्य का फैसला किया जाएगा। उसी आधार पर टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। अगर 29 मई को फाइनल मैच शुरू हो जाए और एक भी गेंद फेंकी जाती है तो मैच की शुरुआत अगले दिन निर्धारित उसी एक बॉल के बाद से शुरू की जाएगी अर्थात मैच वहीं से शुरू होगा जहां पर रोका था।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide