टी20 सीरीज में आयरलैंड की टीम भारत को कड़ी चुनौती पेश कर सकती है। एंड्रयू बालबर्नी की कप्तानी वाली आयरिश टीम में कुछ अच्छे प्लेयर्स मौजूद हैं आयरलैंड की टीम को भारत के खिलाफ एक आज 26 को जून और दूसरा 28 जून को टी-20 मैच खेलने हैं। इस दौरे के लिए हार्दिक की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों की टीम आयरलैंड गई है, इसके बावजूद भारत का पलड़ा मजबूत दिखाई दे रहा है। वैसे आयरलैंड से टीम इंडिया को कड़ी टक्कर मिल सकती है क्योंकि मेजबान टीम में भी कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं।
स्टर्लिंग-बालबर्नी जैसे बल्लेबाज मौजूद
आयरलैंड टीम में ओपनर पॉल स्टर्लिंग, कप्तान एंड्रयू बालबर्नी जैसे स्टार बल्लेबाज मौजूद हैं। स्टर्लिंग और बालबर्नी के पास टी20 क्रिकेट का लंबा अनुभव है। स्टर्लिंग ने 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों में लगभग 30 की औसत से 2776 रन बनाए हैं। वहीं एंड्रयू बालबर्नी के नाम पर 67 टी20 मैचों में 24.22 की औसत से 1429 रन दर्ज हैं। युवा खिलाड़ी गैरेथ डेलानी पर भी आयरिश फैन्स की पैनी नजरें होंगी और उनका बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।
आयरलैंड के स्टार गेंदबाज़
आयरलैंड की बॉलिंग यूनिट का पाला भी काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। इसमें मार्क अडायर, जोश लिटिल, जॉर्ज डॉकरेल, एंड्रयू मैकब्राइन, क्रेग यंग जैसे बॉलर्स मौजूद हैं। अडायर, जोश लिटिल और क्रेग यंग ने हाल ही में तेज गेंदबाज के रूप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं जॉर्ज डॉकरेल और एंड्रयू मैकब्राइन भी अपनी स्पिन गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। ऑलराउंडर कर्टिस कैम्फर ने अपने अब तक के छोटे टी20 करियर में प्रभावित किया है। 23 कैम्फर ने 12 मैचों में 18.77 की औसत से 169 रन बनाने के अलावा 15 विकेट चटकाए हैं।
आयरलैंड का टी20 रिकॉर्ड
आयरलैंड ने अबतक 122 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 53 मुकाबलों में जीत और 61 मैचों में हार मिली है। वहीं 7 मुकाबले बेनतीजा रहे एवं एक मैच टाई पर छूटा। टी20 क्रिकेट में आयरलैंड का बेस्ट स्कोर सात विकेट 225 रन है जो उसने नवम्बर 2013 में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था। आयरिश टीम का न्यूनतम स्कोर 68 रन है, जो उसने साल 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दर्ज किया था।
भारत के खिलाफ तीनों मैच में हार
टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 2009 से 2018 के बीच सिर्फ तीन टी20 मैच खेले गए हैं और इस दौरान भारत ने तीनों मुकाबले जीते। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 2009 में खेला गया था, जिसे भारत ने 8 विकेट से जीता था। वहीं 2018 में खेले गए अगले दो मैचों में भी आयरलैंड की हार हुई।
दोनों टीमों के बीच पहला मैच 2009 में खेला गया था, जिसे भारत ने 8 विकेट से जीता था। भारत और आयरलैंड के बीच 2009 से 2018 तक 3 टी-20 मुकाबले हुए हैं। जिसमें भारत ने हर बार जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच पिछली भिड़ंत 2018 में हुई थी, तब विराट कोहली की अगुआई में भारत ने 2-0 से सीरीज अपने नाम किया था। टी-20 मैचों में टीम इंडिया की ओर से हार्दिक नौवें कप्तान के तौर पर नियुक्त हुए हैं।
आयरलैंड की टी-20 टीम: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर और क्रेग यंग।