दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

Credit@ IRE vs IND

भारत और आयरलैंड के बीच दो टी-20 मुकाबलों की सीरीज में भारत जीत के साथ आगाज कर चुका है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला आज मंगलवार को डबलिन के द विलेज क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। पहला मुकाबला बारिश की वजह से 12 ओवर का हो पाया था। टीम इंडिया ने आयरलैंड टीम को 7 विकेट से मात दी थी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में है मुकाबला बेहद शानदार रहा, एक कप्तान के रूप मे उन्होंने नया कीर्तिमान भी स्थापित किया। आयरलैंड टीम हर हाल मे इस मुकाबले मे जीत दर्ज़ करना चाहेगी। वह भारतीय टीम को मैदान मे कड़ी टक्कर देती दिखाई देगी। दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या हर हाल में इस मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेंगे।


ईशान किशन के साथ दीपक हुड्डा फिर कर सकते हैं पारी का आगाज

Credit@ IRE vs IND

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड पिछले मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ ओपनिंग के लिए नहीं आए थे। टीम की प्लेइंग इलेवन के क्रम में थोड़ा बदलाव किया गया था बाद में उसकी वजह ऋतुराज गायकवाड का चोटिल होना बताया गया था इसके बारे में हार्दिक पांड्या ने मैच खत्म होने के बाद जानकारी दी थी। ऐसे में दूसरे मुकाबले में उनके खेलने पर संशय बरकरार है। पहले मैच में उनकी जगह दीपक हुड्डा को ओपनिंग के तौर पर उतारा गया था। दीपक हुड्डा ने इस मौके का बेहतरीन उपयोग करते हुए एक आक्रामक पारी खेली। उन्होंने नाबाद 47 रन रन बनाकर टीम को पहले मैच में जीत दिलाई।

ऋतुराज गायकवाड की अनुपस्थिति में दोबारा ईशान किशन और दीपक हुड्डा ओपनर के तौर पर मैदान में उतर सकते हैं। पिछले मुकाबले में ईशान किशन बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। लेकिन, उनके 29 रन के योगदान ने इस जीत में खास भूमिका निभाई थी।


सूर्यकुमार यादव के साथ ये खिलाड़ी मध्यक्रम को दे सकता है मजबूती

Credit@ IRE vs IND

टीम के मध्यक्रम में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। भारतीय प्लेइंग इलेवन में ऋतुराज गायकवाड की जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है। बाकी खिलाड़ियों की बजाय संजू सैमसंन के अनुभव को प्राथमिकता दी जा सकती है। डबलिन के मैदान की पिच में थोड़ा उछाल है जिससे कि संजू सैमसन की खेलने की शैली को थोड़ा बल मिल सकता है। इसलिए मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव के साथ हमें संजू सैमसन मैदान में दिखाई दे सकते हैं।

सैमसंन के मौजूदा प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने IPL 2022 में 400 से अधिक रन बनाए थे। ऐसे में नंबर 4 पर उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। जबकि पिछले मैच में बिना खाता खोले ही आउट हुए सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर नंबर 3 पर खेलने का मौका मिल सकता है। उम्मीद है कि इस मैच में वो पिछले मुकाबले में हुई कमी को दूर करना चाहेंगे तथा अपने प्रदर्शन में सुधार करते हैं एक शानदार पारी खेलने का प्रयास करेंगे।

Credit@ IRE vs IND


फिनिशर के रूप में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक फिर से मैदान में उतरते हुए नजर आएंगे। मुकाबले में दोनों का ही प्रदर्शन लाजवाब रहा है।दोनों बल्लेबाज अपनी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और वह किसी भी गेंदबाज के छक्के छुड़ाने में माहिर है। दोनों ही खिलाड़ी अपनी इस काबिलियत का प्रमाण साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले के दौरान दे चुके हैं।
हार्दिक और दिनेश ने पिछली सीरीज से ही टीम इंडिया (Team India) में वापसी की है। IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन के आधार पर इन्हें मौका दिया गया है। कार्तिक फिनिशर के साथ ही विकेटकीपर की भी जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे। दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या एक कप्तान के साथ-साथ एक ऑलराउंडर के रूप में हमें नजर आ सकते हैं। पिछले मुकाबले में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट हासिल किया था। अभी तक टी-20 मुकाबलों में किसी भी कप्तान ने ऐसा नहीं किया है। ऐसा करने पर हार्दिक पांड्या ने एक नया कीर्तिमान भी स्थापित किया है।

Credit@ IRE vs IND


टीम इंडिया के गेंदबाजों के पलड़े को देखा जाए तो इससे पिछली सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज भुनेश्वर कुमार का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना तय है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन पिछली सीरीज में बहुत ही शानदार रहा है उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए उन्हें इस दौरे के लिए उपकप्तान की जिम्मेदारी भी दी गई है।

इसके साथ ही युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को भी टीम मैनेजमेंट ने पहले मैच में मौका दिया था और उमरान को डेब्यू मिला था। तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर टीम इंडिया (Team India) के लिए पांड्या ने ये भूमिका निभाई थी। वहीं स्पिनर के तौर पर भारतीय टीम युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल के साथ उतरी थी।


दूसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11

Credit@ BCCI


भारत क्रिकेट टीम: ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या(कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेन्द्र चहल।