IRE vs IND पहले टी-20 मैच में बारिश डाल सकती है बाधा

Credit@ IRE vs IND

नए कोच और नए कप्तान की अगुवाई में भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर आज रात को आयरलैंड के पहले टी-20 मुकाबले के लिए मैदान में उतरेगी। हार्दिक पांड्या के बतौर कप्तान पहली सीरीज है। हम इस मुकाबले में रहने वाले मौसम के मिजाज को जानेंगे तथा इस मैदान की पिच किस प्रकार की है यह जानने की कोशिश करेंगे।

फिलहाल भारत की दो टीमें दो अलग-अलग देशों के दौरे पर है। एक रोहित शर्मा की अगुवाई में इंग्लैंड पहुंची है तो दूसरी हार्दिक पंड्या की कप्तानी में आयरलैंड दौरे पर है। इंग्लैंड के साथ पहला मुकाबला 1 जुलाई को होगा जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है इसलिए टीम को जल्दी ही उनके मुकाबले में वापसी का इंतजार रहेगा उम्मीद है कि वह मुकाबला शुरू होने से पहले टीम में सही फिटनेस साबित कर पाए।

Credit@ BCCI

दूसरी तरफ आयरलैंड से टी20 सीरीज का आगाज आज से ही हो जाएगा। हार्दिक पहली बार टीम इंडिया के कप्तान के रूप में इम्तिहान देंगे। वहीं, इस दौरे के जरिए भारतीय टीम मैनेजमेंट भी अपने बेंच स्ट्रेंथ को परखेगा। लेकिन, पहले टी20 को लेकर अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले टी20 के दौरान बारिश का अनुमान जताया गया है। भारत और आयरलैंड के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात 9 बजे से शुरू होगा। वहाँ बारिश की पूरी संभावना बताई जा रही है, इसलिए हार्दिक पांड्या की कप्तानी में है मुकाबला बारिश के कारण फीका पड़ सकता है।

Credit@ IRE vs IND

एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, रविवार को डबलिन में दिन भर बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना 90 फीसदी है। मैच के दौरान भी ऐसा हो सकता है। ऐसे में मैच के ऊपर बारिश का साया पूरी तरह मंडरा रहा है। अगर ऐसा होता है, तो क्रिकेट फैंस को बड़ी मायूसी का सामना करना पड़ेगा। दिन में तापमान 17 डिग्री के आसपास रहेगा, जो शाम होते-होते और नीचे चला जाएगा। बारिश होने की सूरत में अगर मैच हुआ तो फिर कंडीशंस का फायदा तेज गेंदबाजों को होगा, क्योंकि डबलिन में अभी तापमान काफी कम है। मौसम में अतिरिक्त नमी के कारण तेज गेंदबाजों का इसका ज्यादा फायदा हो सकता है। इसलिए बारिश तेज गेंदबाजों के लिए एक सुनहरा मौका बन सकती है।


बल्लेबाजी के लिए भी यह अच्छी है पिच है।


डबलिन के मालाहाइड में टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। यहां के विकेट में अच्छा उछाल रहता है। इसका तेज गेंदबाज फायदा उठा सकते हैं , साथ ही बल्लेबाजों के लिए भी अच्छी बात है, क्योंकि ऐसी सूरत में गेंद बल्ले पर अच्छे से आएगी और शॉट लगाना आसान होगा। इस मैदान पर अब तक 15 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 6 बार जीती है तथा लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 9 बार जीत हासिल हुई है।

इसे इस बात का अंदाजा लगाना आसान है कि यह पिच बल्लेबाजों के लिए कितनी अनुकूल है। इस मैदान पर पिछले पांच टी20 में से 3 में 180 प्लस का स्कोर बना है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 और दूसरी पारी का 140 रन है। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 252/3 और सबसे कम 70 रन रहा है।

आयरलैंड के कप्तान एंडी बालबरिन भी मालाहाइड के विकेट को बल्लेबाजी के लिए बेहतर बता चुके हैं। उन्होंने कहा, “यहां की पिच पर गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है और पहले टी20 में भी पिच का मिजाज कुछ-कुछ ऐसा ही रह सकता है।” भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 28 जून को खेला जाएगा.