Vitality T20 Blast में जेम्स विंस ने बना डाला एक अनोखा रिकॉर्ड

Credit@Vitality Blast

Vitality T20 Blast मे इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंस का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। इंग्लिश बल्लेबाज जेम्स विंस ने सॉमरसेट के खिलाफ 62 गेंद में नाबाद 129 रन ठोके हैं।


हैंपशायर की तरफ से खेल रहे विंस ने एक दिन पहले सॉमरसेट के खिलाफ 62 गेंद में नाबाद 129 रन की पारी खेली। यह टी20 ब्लास्ट के तीसरे मैच में उनका दूसरा शतक है। वहीं, यह टी20 में हैंपशायर की तरफ से सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है। विंस ने अपनी इस पारी में 10 छक्के और 9 चौके ठोके।

Credit@VitalityBlast


जेम्स विंस इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर टीम से फिलहाल बाहर चल रहे है। जेम्स विंस टी-20 ब्लास्ट में गेंदबाजों का काल बने हुए हैं। हैंपशायर की तरफ से खेल रहे विंस ने सॉमरसेट के खिलाफ रिकॉर्ड शतक ठोका उन्होंने 62 गेंद में नाबाद 129 रन बनाकर एक धुआंधार पारी खेली। विंस ने इस पारी में 10 छक्के और 9 चौके जड़े। उन्होंने 96 रन तो केवल चोक्के, छक्कों के माध्यम से ही बना डाले। उनकी इस पारी की बदौलत हैंपशायर ने 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। यह इस टूर्नामेंट में हैंपशायर का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके जवाब में सॉमरसेट की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 194 रन ही बना पायी और इस मुकाबले में 14 रन से हार का सामना करना पड़ा।


इस मैच में सॉमरसेट के कप्तान टॉम एबल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और तीसरी गेंद पर ही सॉमरसेट के गेंदबाज टॉम लेमनबाय ने बेन मैक्डरमॉट को आउट कर हैंपशायर को पहला झटका दिया। इसके बाद कप्तान विंस ने मोर्चा संभाला और सॉमरसेट के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। इस दौरान 19 साल के बल्लेबाज टॉम प्रेस्ट ने साथ बखूबी निभाया। इन दोनों ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 87 गेंद में ही 144 रन ठोक डाले। 


विंस ने हैंपशायर के लिए खेली सबसे बड़ी पारी

Credit@VitalityBlast


हैंपशायर को तीसरा झटका भी इसी स्कोर पर ही लगा जब रॉस व्हाइटली बिना अपने खाता खोले पवेलियन को लौट गए। हालांकि, दूसरे छोर पर विंस डटे रहे और धुआंधार बल्लेबाजी जारी रखी। जल्द ही उन्होंने 51 गेंद में अपना शतक पूरा किया। वो अंत तक नाबाद रहे और टीम को 208 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। विंस का यह टी-20 ब्लास्ट के तीसरे मैच में दूसरा शतक है। इससे पहले, उन्होंने कैंट के खिलाफ भी 54 गेंद में 100 रन की बेहतरीन पारी खेली थी और हैंपशायर की टीम वो मुकाबला 54 रन से जीती थी। टीम की जीत में विंस का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण रहा।


यह हैंपशायर के बल्लेबाज का टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर है। विंस से पहले हैंपशायर के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड माइकल लुंब के नाम था। उन्होंने 2009 में एसेक्स के खिलाफ नाबाद 124 रन बनाए थे।


208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सॉमरसेट की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन पर ही सिमट गई। सॉमरसेट के लिए टॉम बैंटन ने 54 और रिले रुसो ने 55 रन की पारी खेली। वहीं, हैंपशायर के लिए तेज गेंदबाज क्रिस वुड ने 2 और लियाम डाउसन ने भी इतने ही विकेट लिए।