पिछले एक मुकाबले में ना खेलने की क्षति पूर्ति जसप्रीत बुमराह को अपना नंबर वन का ताज खोकर देनी पड़ी। वही अपने खराब परफॉर्मेंस के चलते विराट कोहली पहुंचे चौथे पायदान पर…
इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में जसप्रीत बुमराह नहीं खेल पाए थे। जिसका खामियाजा उन्हें वर्ल्ड रैंकिंग में अपना नंबर-1 का ताज गवा कर भरना पड़ा। न्यूजीलैंड के स्टार पेस बॉलर ट्रेंट बोल्ट ने बुमराह से यह ताज छीन लिया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के द्वारा बुधवार (20 जुलाई) वनडे गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की गयी। इसमें ट्रेंट बोल्ट 704 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं।
दूसरी तरफ बुमराह 1 पॉइंट से पीछे रहकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए। बुमराह के कुल 703 अंक हैं।
चोटिल होने के कारण बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे निर्णायक मुकाबले में मैदान में नहीं उतर पाए थे। सीरीज के तीसरे मुकाबले में उन्हें बाहर बैठना पड़ा।
यही वजह रही है कि ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें नंबर-1 की गद्दी से हटाते हुए अपनी जगह बना ली। बता दें कि वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में बुमराह अकेले भारतीय हैं, जो टॉप-10 में शामिल हैं। जबकि टॉप-20 में बुमराह के अलावा स्पिनर युजवेंद्र चहल शामिल हैं, जो अभी 16वें नंबर पर मौजूद हैं।
ओवल में बुमराह ने छुड़ाए थे इंग्लैंड गेंदबाजों के छक्के
बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल वनडे में इंग्लिश बल्लेबाजों को धो डाला था। उनकी गेंदबाजी का आक्रमक रुख देखने को मिला था। उन्होंने इस मुकाबले में कुल 19 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। इसके बदौलत टीम इंडिया ने 10 विकेट से मैच जीता था। इसके बाद सीरीज के दूसरे वनडे में बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए थे। सीरीज का आखिरी मैच चोट के कारण नहीं खेल सके थे।
विराट कोहली पहुंचे चौथे पायदान पर
वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली एक पायदान फिसलकर चौथे नंबर पर पहुंच गए। इंग्लैंड के खिलाफ डरहम वनडे में शतक लगाने के साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी रस्सी वैन डेर दुसेन 4 पायदान ऊपर पहुंच गए और उन्होंने तीसरे नंबर पर कब्जा जमा लिया।