केशव महाराज ने बताया दिनेश कार्तिक को सबसे बेहतरीन फिनिशर

 

IND vs SA

दक्षिणी अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने दिनेश कार्तिक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दिनेश कार्तिक एक असाधारण बल्लेबाज है। उनका मानना है कि भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक मैदान पर ऐसे क्षेत्र में रन जुटाने की कोशिश करते हैं, जहां पर सामान्य रूप से रन नहीं बनते हैं। इस वजह से उनके सामने गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल हो जाता है।

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की आक्रामक अर्धशतकीय पारी के दम पर राजकोट में चौथे टी-20 आई में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों से हरा दिया। दिनेश कार्तिक पुरुषों के टी-20 आई क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 37 वर्षीय ने अपने 36वें टी-20  मैच में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपना पहला अर्धशतक लगाया।

Credit@ IND vs SA

शुक्रवार को राजकोट में खेले गए चौथे टी20 मैच में कार्तिक ने 27 गेंद में 55 रन की पारी खेली थी। इससे पहले दिनेश कार्तिक द्वारा 2006 में अंतिम T20 मुकाबला खेला गया था। इस प्रारूप में उनका पहला अर्धशतक था। दिनेश कार्तिक की शानदार पारी की बदौलत ही भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की टीम को 82 रन से हराने में सफल रही। इस मुकाबले में जीत के बाद भारतीय टीम ने पांच टी20 मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली है।

Credit@ IND vs SA

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 3 साल के अंतराल के बाद फिर से भारतीय टीम में वापसी की है। दिनेश कार्तिक भारत के लिए क्रिकेट आखिरी बार 2019 के विश्व कप के दौरान खेले थे। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम के साथ मैदान में नहीं देखा गया उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी करने वाले कार्तिक ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

Credit@ IND vs SA

भारतीय टीम में फिनिशर की पहचान बना चुके कार्तिक पावर हिटिंग पर ही निर्भर नहीं रहते। उन्होंने रन जुटाने के लिए मैदान का अच्छा इस्तेमाल किया है। शुक्रवार को खेले गए मैच में कार्तिक ने स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ स्वीप शॉट के अलावा रिवर्स हिट से भी रन बनाए। उनके बेहतरीन शॉटस के बदौलत टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज कर पाई। चौथे मुकाबले के दौरान अच्छे रन औसत में दिनेश कार्तिक का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा।

मैच के बाद महाराज ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, कार्तिक शानदार फॉर्म में हैं और अपनी भूमिका बेहतरीन तरीके से निभा रहे हैं। वह निश्चित रूप से खेल के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में से एक हैं। वह ऐसे क्षेत्र में रन जुटाते हैं, जो सामान्य नहीं हैं इसलिए उन्हें गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने आगे कहा, ‘हमने देखा इसलिए वह IPL के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने मैच में शानदार क्लास दिखाई और वह बेहतरीन खेले।’

 

MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.