पिछले दिनों खत्म हुई भारत साउथ अफ्रीका के बीच T20 सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तानी का कार्यभार सौंपा गया था। लेकिन मैच के ठीक पहले उनके चोटिल हो जाने के कारण वो सीरीज से बाहर हो गए और कप्तानी का कार्यभार ऋषभ पंत को सौंपा गया। भारतीय टीम को मेजबान टीम से पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन सीरीज में आगे के मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए भारतीय टीम ने शानदार कमबैक किया और सीरीज 2-2 की बराबरी पर आकर रुकी क्योंकि आखिरी मुकाबले को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल एशिया कप 2022 से बाहर हो सकते हैं।
हालांकि इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन इसकी पूरी संभावना बन रही है कि केएल राहुल एशिया कप 2022 में शामिल नहीं हो पाए क्योंकि उन्हें अपनी चोट से उबरने में अभी टाइम लगेगा। राहुल ने फोटो के कैप्शन में लिखा,
‘पिछले कुछ हफ्ते काफी मुश्किल रहे… लेकिन सर्जरी सफल रही. मैं ठीक हो रहा हूं और अच्छी तरह उबर रहा हूं. मेरे उबरने का सफर शुरू हो चुका है. आपके संदेशों और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. जल्द ही मिलते हैं.’
भारत लौटने पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) की खेल विज्ञान टीम के प्रमुख डॉ. नितिन पटेल की अगुवाई में राहुल रिहैबिलिटेशन शुरू होगा. राहुल की वापसी की समय सीमा तय नहीं की जा सकती, लेकिन पूरे मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों का मानना है कि उन्हें भारतीय टीम की ओर से वापसी करने में कुछ और महीने का समय लग सकता है। केएल राहुल को इंजरी से रिकवर होने में 6 से 12 हफ्तों का वक्त लग सकता है। आइए जानते हैं ऐसी कौन सी वजह है जिसके कारण केएल राहुल इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं।
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की 19 मार्च को हुई मीटिंग में यह तय किया गया था कि एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच श्रीलंका में खेला जाएगा। इसके बाद एशिया कप की तारीख बदलकर 24 अगस्त से 7 सितंबर रख दी गई। ESPN की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्पोर्ट्स हार्निया सर्जरी के बाद खिलाड़ी को रिकवर होने में 6 से 12 हफ्तों का वक्त लगता है। इस हिसाब से संभावना है कि राहुल एशिया कप के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
फिलहाल राहुल बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में थेरेपी के लिए जाएंगे। केएल राहुल ने सर्जरी के बाद ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की।
जिसके कैप्शन में लिखा हुआ है ‘रोड टु रिकवरी।’ हाल ही में केएल राहुल को सर्जरी के लिए जर्मनी भेजा गया था जहां उनकी सर्जरी फलता पूर्वक पूरी हो चुकी है। प्रशंसकों को उम्मीद है कि केएल राहुल शीघ्र ही फिट होकर मैदान में उतरेंगे।