‘कोहली के साथ सेलेक्टर्स भी डिप्रेशन में हैं क्या…?’ एक बार फिर से KRK ने दिया विवादित बयान

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि हाल ही में वह मानसिक तौर पर भी थोड़े कमजोर हुए थे। उनके इसी बयान को लेकर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने विराट कोहली पर तंज कसते हुए एक बार फिर से अपने विवादित बयान दिया है। कमाल ने पूछा कि कोहली डिप्रेशन में हैं। ऐसे में एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में उनका सेलेक्शन कैसे हो गया..?

विराट कोहली

एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में विराट कोहली 41 दिन बाद मैदान में उतरेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम आज (28 अगस्त) एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होना है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

Credit@ विराट कोहली

विराट कोहली पर यूं तो आए दिन कोई ना कोई तंज कस ही रहा है उनकी खराब परफॉर्मेंस के कारण वे लगातार ट्रोल हो रहे हैं। लेकिन इस मैच से पूर्व विराट कोहली अपनी परफॉर्मेंस को लेकर खुलकर बोले और एक बयान दिया जिसमें उन्होंने यह स्वीकार किया कि उनकी स्थिति ने उन्हें मानसिक तौर पर भी थोड़ा कमजोर किया। अपने इस बयान के चलते विराट कोहली सुर्खियों में आ गए। उनको लेकर विवादित बयान देने वाले बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान में एक बार फिर से अपना रूप दिखाया।

कमाल ने कोहली के टीम में होने पर सवाल उठाया

ENG vs IND 2nd T20

कमाल ने कहा कि विराट कोहली ने खुद ही स्वीकार कर लिया कि वह मानसिक रूप से कमजोर है और डिप्रेशन का शिकार है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में उनका चयन कैसे हो गया। कमाल ने अपने ट्वीट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेलेक्टर्स से भी पूछा कि क्या वह भी डिप्रेशन में हैं।

कमाल ने ट्वीट में लिखा- मैं समझ नहीं पा रहा हूं। जब विराट कोहली ने खुद ही यह स्वीकार कर लिया है कि वह डिप्रेशन की समस्या से जूझ रहे हैं। फिर ऐसी स्थिति में वह एशिया कप के लिए भारतीय टीम में क्या कर रहे हैं! क्या सेलेक्टर्स को भी डिप्रेशन की समस्या है?

क्या कहा था विराट कोहली ने मानसिक समस्या को लेकर?

Credit@ विराट कोहली

हाल ही में स्टार स्पोर्ट से बातचीत के दौरान विराट कोहली ने कहा था,’मुझे हमेशा ही ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा जाता है, जो दिमागी तौर पर काफी मजबूत है। मैं ऐसा हूं, लेकिन हर किसी की एक लिमिट होती है और आपको उस लिमिट को पहचानने की जरूरत होती है। अन्यथा चीजें आपके लिए गलत हो सकती हैं। इस वक्त ने मुझे काफी कुछ सिखाया है, जिन्हें मैं समझ नहीं पा रहा था. यह चीजें जब आईं, तो मैंने उन्हें स्वीकार किया।’

‘मुझे यह स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है कि मैं मानसिक तौर भी कमजोर हुआ था। सामान्य बात है जो मैंने महसूस की है और मुझे इसे बोलने में कोई हिचकिचाहट नहीं है। लेकिन मजबूत होने का दिखावा करना कमजोर होने से कहीं ज्यादा घातक है और मेरी बल्लेबाजी में कहीं कोई कमी नहीं है।’

41 दिन के ब्रेक के बाद वापसी कर रहे कोहली

विराट कोहली

लंबे अरसे से विराट कोहली के बल्ले से बड़ा स्कोर नहीं खड़ा हो पाया है। पिछले 6 महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट में वह  फिफ्टी लगाने में भी कामयाब नहीं हो पाए है। यही एक वजह भी रही कि कोहली ने हाल ही में कुछ ज्यादा ही क्रिकेट से ब्रेक भी लिए हैं। मगर उनकी परफॉर्मेंस बेहतर नहीं हो सकी। हाल ही में कोहली ने इंग्लैंड दौरे के बाद क्रिकेट से ब्रेक लिया था। 41 दिन के ब्रेक के बाद अब लौट रहे विराट कोहली ने उस दौर को याद करके अपना बयान दिया है।

 

Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.