टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से असफल हुए लगातार हो रही असफलताओं के कारण व प्रशंसकों की आलोचनाओं का जमकर शिकार हो रहे हैं।
उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने की सलाह तक दे डाली है। दरअसल विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भी बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए और 1 रन पर आउट हो गए। इस पर KRK ने अपना रिएक्शन दिया है।
दूसरे टी-20 मुकाबले में तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन को चलते बने। T20 टीम में उनकी वापसी होने के बाद भी वे इस मौके को नहीं भूना पाए। विराट कोहली बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।
सोशल मीडिया पर तो उनकी जमकर आलोचना हो ही रही है। इसके साथ अपने विवादित बयानों के लिए प्रसिद्ध बॉलीवुड स्टार KRK ने भी उन्हें ट्रोल किया है। उन्होंने विराट कोहली पर कमेंट किया। एक ट्वीट के माध्यम से KRK ने लिखा कि ठंड पड़ गई भाई विराट कोहली बेइज्जती कराकर, तुम पिछला मैच नहीं खेले थे, तो टीम इंडिया आसानी से जीत गई थी, कुछ तो शर्म कीजिए जनाब।
KRK यहीं नहीं रुके, उन्होंने कुछ और ट्वीट भी किए और सौरव गांगुली को टैग करते हुए लिखा कि अगर रोहित-कोहली जैसे बुड्ढे खेलेंगे तो युवा खिलाड़ी कब खेलेंगे। टी-20 फॉर्मेट के लिए कम से कम एक उम्र तय करनी चाहिए। KRK ने एक अगले ट्वीट में लिखा कि भाई साहब विराट कोहली, मैं हाथ जोड़ रहा हूं कि टी-20 और वनडे फॉर्मेट से रिटायर कर जाइए।
एक लंबे समय से विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। लगातार असफलताओं का सामना करते हुए बड़ा स्कोर बनाने से चूक रहे हैं। टेस्ट हो या वनडे या फिर T20 मुकाबले में उनका बल्ला रन बनाने के लिए संघर्ष करता नजर आया है लेकिन कामयाबी उनके हाथ नहीं लगी। ऐसा लग रहा है कि किस्मत उनका साथ नहीं दे रही है। ऐसे में अब प्रशंसकों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है
और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर दिया गया।
कुछ लोगों ने विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर उन्हें सपोर्ट करते हुए कहा कि उन्हें आराम करने की जरूरत है। वह फिर से कम बैक करेंगे।
फिलहाल उनका समय खराब चल रहा है और उनका मजाक बनाने की जरूरत नहीं है। इस समय उन्हें प्रोत्साहन की जरूरत है।
पहले टी-20 मुकाबले में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। इस मैच में सभी की वापसी हुई है प्लेइंग इलेवन में कुल 4 बदलाव किए गए।