विराट कोहली के खराब प्रदर्शन पर KRK ने एक बार फिर दिया विवादित बयान

ENG vs IND 2nd T20

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से असफल हुए लगातार हो रही असफलताओं के कारण व प्रशंसकों की आलोचनाओं का जमकर शिकार हो रहे हैं।

ENG vs IND 2nd T20

उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने की सलाह तक दे डाली है। दरअसल विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भी बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए और 1 रन पर आउट हो गए। इस पर KRK ने अपना रिएक्शन दिया है।


दूसरे टी-20 मुकाबले में तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन को चलते बने। T20 टीम में उनकी वापसी होने के बाद भी वे इस मौके को नहीं भूना पाए। विराट कोहली बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।

ENG vs IND 2nd T20

सोशल मीडिया पर तो उनकी जमकर आलोचना हो ही रही है। इसके साथ अपने विवादित बयानों के लिए प्रसिद्ध बॉलीवुड स्टार KRK ने भी उन्हें ट्रोल किया है। उन्होंने विराट कोहली पर कमेंट किया। एक ट्वीट के माध्यम से KRK ने लिखा कि ठंड पड़ गई भाई विराट कोहली बेइज्जती कराकर, तुम पिछला मैच नहीं खेले थे, तो टीम इंडिया आसानी से जीत गई थी, कुछ तो शर्म कीजिए जनाब।

KRK यहीं नहीं रुके, उन्होंने कुछ और ट्वीट भी किए और सौरव गांगुली को टैग करते हुए लिखा कि अगर रोहित-कोहली जैसे बुड्ढे खेलेंगे तो युवा खिलाड़ी कब खेलेंगे। टी-20 फॉर्मेट के लिए कम से कम एक उम्र तय करनी चाहिए। KRK ने एक अगले ट्वीट में लिखा कि भाई साहब विराट कोहली, मैं हाथ जोड़ रहा हूं कि टी-20 और वनडे फॉर्मेट से रिटायर कर जाइए।

एक लंबे समय से विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। लगातार असफलताओं का सामना करते हुए बड़ा स्कोर बनाने से चूक रहे हैं। टेस्ट हो या वनडे या फिर T20 मुकाबले में उनका बल्ला रन बनाने के लिए संघर्ष करता नजर आया है लेकिन कामयाबी उनके हाथ नहीं लगी। ऐसा लग रहा है कि किस्मत उनका साथ नहीं दे रही है। ऐसे में अब प्रशंसकों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है
और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर दिया गया।

ENG vs IND 2nd T20

कुछ लोगों ने विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर उन्हें सपोर्ट करते हुए कहा कि उन्हें आराम करने की जरूरत है। वह फिर से कम बैक करेंगे।

ENG vs IND 2nd T20

फिलहाल उनका समय खराब चल रहा है और उनका मजाक बनाने की जरूरत नहीं है। इस समय उन्हें प्रोत्साहन की जरूरत है। 


पहले टी-20 मुकाबले में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। इस मैच में सभी की वापसी हुई है प्लेइंग इलेवन में कुल 4 बदलाव किए गए।


Author

  • Ashish Kumar

    I am a cricket enthusiast and have good knowledge about cricket. I analyze all international and national cricket matches, provide statistics, news, views, and reactions. I love covering cricket and work here on myfinal11 to follow my passion for the sport.

    View all posts