कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने ऐलान किया है कि वह भारत-साउथ अफ्रीका पांचवें टी20 मैच के टिकट धारकों के लिए 50 फीसदी रिफंड करेगा। दोनों देशों के बीच 19 जून को खेला जाने वाला मैच खराब मौसम और बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका। ऐसे में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन बोर्ड के द्वारा टिकट धारकों के लिए यह सूचना जारी की गई है।
credit@ BCCI
टॉस जीतने के तुरंत बाद ही 50 मिनट के लिए इस मुकाबले को बारिश के चलते रोकना पड़ा। मौसम की नजाकत को देखते हुए 11 ओवर कट किया गया लेकिन फिर भी भारत की पारी के दौरान ही बारिश दोबारा शुरू हो गई। इस मैच में सिर्फ 3.3 ओवर फेंके गए थे। लगातार बारिश के चलते अंपायरों ने मैच को रद्द घोषित कर दिया।
कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता ने न्यूज18 से बात करते हुए कहा, ‘नियम और शर्तों के मुताबिक अगर मैच में एक गेंद फेंकी जाती है तो किसी प्रकार का रिफंड नहीं होगा। लेकिन KSCA अच्छे संकेत के रूप में सभी भुगतान किए गए टिकटों की 50 फीसदी राशि वापस करेगा। मैच 50 मिनट देरी से शुरू हुआ। खिलाड़ियों के मैदान के अंदर जाने से पहले मौसम साफ लग रहा था। लेकिन खेल रुकने के बाद लगातार बारिश होती रही।’
KSCA के प्रवक्ता और कोषाध्यक्ष विनय मृत्युंजय ने कहा,
‘कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को यह घोषणा करते हुए खेद है कि लगातार बारिश के कारण चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पांचवां टी20 मैच सिर्फ 3.3 ओवर तक खेलने के बाद रद्द कर दिया गया। प्रवक्ता ने कहा, ‘नियमों के अनुसार यदि एक भी गेंद फेंकी जाती है तो रिफंड नहीं होगा। फिर भी केएससीए ने सभी भुगतान किए गए टिकटों के लिए 50 प्रतिशत राशि वापस करने के फैसला लिया है। ’ मत्युंजय के मुताबिक, ‘रिफंड की तारीख, समय और स्थान की घोषणा जल्द की जाएगी। सभी टिकट धारकों से अनुरोध है कि रिफंड के समय ओरिजनल टिकट अपने पास रखें।’
Credit@ BCCI
पांचवें मुकाबले के रद्द होते ही भारतीय टीम के सपनों पर भी पानी फिर गया। अगर टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज करती तो घरेलू मैदान पर मेजबान टीम को हराने का एक रिकॉर्ड दर्ज कर पाती। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रही. दिल्ली और कटक में खेले गए शुरुआत के दोनों मैच मेहमान टीम ने जीते। इसके बाद विशाखापट्टनम में हुए तीसरे मैच में टीम इंडिया ने वापसी की। वहीं, राजकोट में भारत ने चौथा मैच जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। ऋषभ पंत की अगुवाई में भारतीय टीम पांचवें मुकाबले के दौरान बारिश की वजह से निर्णायक सीरीज को जीतने से दूर हो गई।
I am a cricket enthusiast and have good knowledge about cricket. I analyze all international and national cricket matches, provide statistics, news, views, and reactions. I love covering cricket and work here on myfinal11 to follow my passion for the sport.
Kingsgrove Milan Cricket Club v Padova Cricket Club Live Cricket Score, 4th Match, ECS Rome T10 Kingsgrove Milan Cricket Club v Padova Cricket Club Live Score ball by ball commentary
October 27, 2022Ashish KumarCricket Latest NewsComments Off on IND vs NED Weather Report: Rain in Australia has spoiled the equation of many teams, let’s know the weather report and pitch report
According to AccuWeather, it will be cloudy during India vs Netherlands match but there is no chance of rain. There is good news for cricket fans they will be able […]