भारतीय लीजेंड को इंग्लैंड में खास सम्मान से नवाजा गया

सुनील गावस्कर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर को इंग्लैंड में एक खास सम्मान दिया गया है। दरअसल इंग्लैंड के लीस्टर क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर इसे गावस्कर का नाम दिया गया है। ऐसा इंग्लैंड के इतिहास में पहली बार घटित हुआ है,जब किसी स्टेडियम का नाम भारतीय क्रिकेटर के नाम पर रखा गया। इस दौरान खुद गावस्कर वहां मौजूद रहे। उन्होंने इस कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी।

सुनील गावस्कर


सुनील गावस्कर को दुनिया के ऑल टाइम ग्रेट बल्लेबाजों की श्रेणी में रखा जाता है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन बनाने वाले सुनील गावस्कर पहले बल्लेबाज हैं। 73 वर्षीय सुनील गावस्कर के नाम अब एक नई उपलब्धि दर्ज हो गई है। इंग्लैंड में एक खास सम्मान के साथ नवाजा गया है। लीस्टर का क्रिकेट स्टेडियम अब ‘गावस्कर ग्राउंड’ के नाम से जाना जाएगा। एक कार्यक्रम के दौरान इस स्टेडियम का नाम गावस्कर पर रखा गया। गावस्कर खुद मौजूद रहे। यह क्रिकेट मैदान भारत स्पोर्ट्स एंड क्रिकेट क्लब का है।
लीस्टर के इस मैदान का नाम बदलने की मुहिम भारतीय मूल के सांसद रहे कीथ वाज के द्वारा शुरू की गई थी। कीथ वाज ने ब्रिटिश संसद में 32 साल तक लीस्टर का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने ही गावस्कर पर इस स्टेडियम का नाम रखने की पहल की थी, जिसे अब अंजाम दे दिया गया है।

वहीं इंग्लैंड में मिल रहे इस खास सम्मान से गावस्कर भी काफी प्रसन्न हैं। उनका कहना है,

सुनील गावस्कर

‘मैं बहुत ही खुश और खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि लीस्टर में मेरे नाम से एक स्टेडियम का नाम रखा जा रहा है।लीस्टर खेल को पसंद करने वाला एक मजबूत समर्थकों का शहर है, खासकर भारतीय क्रिकेट. इसलिए यह वास्तव में एक बड़ा सम्मान है।’

क्रिकेट मैदान क्या नाम बदलने के कार्यक्रम के दौरान सुनील गावस्कर वहां पर मौजूद रहे उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि,

सुनील गावस्कर

“मेरे लिए फक्र की बात है कि लीस्टर में मैदान का नाम मेरे पर रखा गया। यह मेरे लिए नहीं बल्कि उन सभी के लिए एक पहचान है, जो मेरे साथ टेनिस बॉल के दिनों से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले। मेरे परिवार और आखिर में मेरे फैंस और शुभचिंतकों सभी को शुक्रिया, इस अविस्मरणीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आप सभी का धन्यवाद।”


यह कोई पहली घटना नहीं है जब किसी देश के स्टेडियम का नाम सुनील गावस्कर के नाम पर रखा गया है। इससे पहले भी अमेरिका के केंटकी और तंजानिया के जांजीबार में उनके नाम पर स्टेडियम का नाम रखा जा चुका है। केंटकी में 2017 में क्रिकेट स्टेडियम का नाम गावस्कर पर रखा गया था। सुनील गावस्कर ने हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट और वनडे सीरीज के दौरान कमेंट्री की थी।


सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड 1987 में दर्ज किया था। पहले ऐसे क्रिकेटर थे जो इस मुकाम तक पहुंचे।
हालांकि, सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम है। उन्होंने 195 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे। लारा 13 साल 250 दिन में इस मुकाम तक पहुंचे। उनके बाद सचिन तेंदुलकर हैं। तेंदुलकर 15 साल 121 दिन में टेस्ट में 10 हजारी बने थे