रोहित शर्मा का बतौर कप्तान यह 15वां वनडे मुकाबला था। उनके छोटे से कैरियर में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब भारतीय टीम 150 रनों पर सिमट गई। वहीं कोहली की कप्तानी में एक बार भी ऐसा नहीं हुआ।
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2021 के बाद लिमिटेड ओवर क्रिकेट के नियमित कप्तान के रूप में भारतीय टीम की बागडोर संभाली। क्रिकेट की कप्तानी उनको साउथ अफ्रीका दौरे के बाद मिली। T20 सीरीज में जब रोहित शर्मा ने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज की तो उनकी विनिंग स्ट्रीक 19 की थी। हर तरफ उनकी वाहवाही हो रही थी क्योंकि है लगातार मुकाबलों में जीत दर्ज कर रहे थे। सभी को उम्मीद थी कि वह लगातार 20 जीत के बाद रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। लेकिन रोहित शर्मा ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाए आखिरी टी-20 में भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार के बाद रोहित शर्मा की विनिंग स्ट्रीक पर रोक लग गई।
इसके बाद भारतीय टीम को दूसरे वनडे मुकाबले में लॉर्ड्स के मैदान में हार का सामना करना पड़ा यहां मेजबान टीम ने भारत को 100 रनों से शिकस्त दी। हालांकि भारतीय टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए थे। जो मॉर्डन डे क्रिकेट में आसान सा लक्ष्य माना जाता है, मगर भारतीय बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करने में नाकामयाब रहे और इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए भारतीय टीम 146 रनों पर ही ढेर हो गई।
रोहित शर्मा की कप्तानी में तीसरी बार 150 के कम स्कोर पर सिमटी भारतीय टीम :
रोहित शर्मा की कप्तानी में यह 15 वनडे मुकाबला था। विराट कोहली जब अपनी कप्तानी के दौरान जब रेस्ट पर होते थे तो कई बार रोहित ने टीम इंडिया की कमान संभाली है। रोहित के वनडे कप्तानी के छोटे से करियर में यह तीसरी बार हुआ है जब टीम इंडिया 150 रन के अंदर सिमटी है। वहीं बात कोहली की करें तो उन्होंने 95 वनडे मैचों में टीम इंडिया की अगुवाई की है और एक भी बार टीम 150 के अंदर ऑलआउट नहीं हुई है। रोहित की कप्तानी में सबसे पहले टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 2017 में 113 रनों पर सिमटी थी, इसके बाद न्यूजीलैंड ने 2019 में भारत को मात्र 92 रनों पर ऑलआउट किया था। इसके बाद अब लॉर्ड्स में इग्लैंड ने इस कारनामे को दोहराया है।
टॉप्ली की घातक गेंदबाजी ने धोया भारतीय बल्लेबाजों को :
पहले वनडे में जिस तरह जसप्रीत बुमराह ने इंग्लिश बल्लेबाजी को समेटा था उसी अंदाज में लॉर्ड्स वनडे में रीस टोपली ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को धराशायी किया है। टोपली ने 6 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया जिसमें कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा विकेट भी शामिल है। इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज द्वारा यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। टोपली ने यह 6 विकेट मात्र 24 रन खर्च कर लिए।