भारतीय स्क्वाड में शामिल होने के लिए मयंक अग्रवाल ने पकड़ी इंग्लैंड की फ्लाइट

Credit@eng vs ind


रोहित शर्मा के कोरोना पॉजिटिव होने पर उनकी टीम इंडिया में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है ऐसे में भारतीय टीम स्क्वाड में शामिल होने के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने इंग्लैंड की फ्लाइट पकड़ ली है। मयंक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फ्लाइट में बैठने के बाद की फोटो शेयर की और इस पर लिखा है, ‘बर्मिंघम’, इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के कवर के तौर पर टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

Credit@eng vs ind

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 2021 में रिशेड्यूल हुआ था, जो अब 1 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाना है। इससे पहले टीम इंडिया ने लीसेस्टरशर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेला, जिसके दौरान रोहित कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। बाकी के बचे हुए टेस्ट मुकाबलों में रोहित शर्मा ने भाग नहीं लिया था।

Credit@eng vs ind

केएल राहुल चोट लगने की वजह से पहले ही भारतीय टीम से बाहर है ऐसे में रोहित शर्मा का भी टीम से बाहर होना भारतीय टीम के लिए एक करारा झटका है। रोहित बर्मिंघम टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं इस पर संशय बना हुआ है। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में मयंक और शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए पारी का आगाज कर सकते हैं। भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि अगर रोहित का आरटीपीसीआर टेस्ट नेगेटिव आ जाता है, तो उन्हें आइसोलेट होने की जरूरत नहीं होगी और वह बर्मिंघम टेस्ट खेल पाएंगे।

Credit@WTC

भारत इस सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है। 2021 में जब यह सीरीज के चार टेस्ट खेले गए थे, तब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे, जबकि हेड कोच रवि शास्त्री थे। इस बार कप्तान रोहित हैं, जबकि हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं। वहीं इंग्लैंड के कप्तान तब जो रूट थे। इंग्लैंड की टीम भी नए कप्तान और नए हेड कोच के साथ मैदान पर उतरेगी। बेन स्टोक्स को इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी सौंपी गई है, जबकि ब्रेंडन मैक्कलम टीम के नए हेड कोच हैं।

उस समय की भारतीय टीम में और अबकी भारतीय टीम में काफी बदलाव हो चुका है टीम में काफी नए युवा चेहरे शामिल है। दूसरी तरफ इंग्लैंड टीम भी अब काफी मजबूत अवस्था में पहुंच चुकी है। इसलिए उसे हल्के में आंकना ठीक नहीं होगा।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.