इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान की भविष्यवाणी हुई सच

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन उन्हें बार बार नाकामी हाथ लग रही है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पिछले सीरीज के पांचवें टेस्ट मुकाबले के दौरान भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। बर्मिंघम टेस्ट मैच की दोनों पारियों के दौरान वे सस्ते में आउट होकर पवेलियन को लौट गए। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान की भविष्यवाणी एकदम सच होती दिखाई दी और इंग्लिश टीम ने वह कर दिखाया जिसका उनके पूर्व कप्तान ने सुझाव दिया था।

Credit@ENG vs IND

टेस्ट मैच के दौरान तीसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पकड़ को और भी मजबूत बनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में 416 रन बनाने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड टीम को 284 रन पर ही समेट दिया। मोहम्मद सिराज 4 विकेट लेने में कामयाब रहे तो कप्तान जसप्रीत बुमराह 3 बल्लेबाजों का शिकार करने में सफल रहे। मोहम्मद शमी ने 2 तो शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट हासिल किया।

Credit@ENG vs IND

टेस्ट मैच से पहले माइकल वान ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि इंग्लिश टीम को विराट कोहली के खिलाफ एक बेहतर रणनीति बनाकर मैदान में उतरना होगा। अगर विराट कोहली 30 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो उन्हें बड़ी पारी खेलने से कोई भी नहीं रोक पाएगा। इंग्लिश टीम ने उनके सुझाव पर अमल करते हुए ऐसा ही किया और दोनों ही पारियों में विराट कोहली को आगे बढ़ने से रोक दिया। माइकल वान ने कहा कि 30 रन के स्कोर को पार करते ही विराट कोहली शतक बनाने में चूक नहीं करेंगे। इस परिस्थिति में इस खिलाड़ी के खिलाफ रणनीति बनाकर बखूबी निभाना पड़ेगा। दोनों ही पारियों में इंग्लिश टीम ऐसा करने में कामयाब रही।

Credit@ENG vs IND


33 साल के विराट कोहली को भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाए हुए काफी समय हो चुका है। विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था। तब उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 136 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद से विराट कोहली कुल 73 पारियो में 37.54 के एवरेज से 2478 रन बनाए, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल थे।

 

MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.