मोहम्मद शमी बने एकदिवसीय मैचों में भारत की तरफ से सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज

eng vs ind

4071 कुल गेंदें वनडे में फेंककर मुहम्मद शमी ने अपने 150 विकेट पूरे किए। उनसे आगे आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क (3917 गेंद) और श्रीलंका के अजंता मेंडिस (4071 गेंद) हैं। वहीं 250 छक्के वनडे में पूरे करने वाले रोहित शर्मा पहले भारतीय बल्लेबाज बने।

ENG vs IND ODI

भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज शानदार तरीके से किया और इंग्लैंड की टीम को पहले ही मैच में 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कई नए रिकॉर्ड बना डाले। आइए जानते हैं कौन से नए रिकॉर्ड्स बने।

1.भारत ने पहले वनडे में शुरुआती 10 ओवर में इंग्लैंड के 5 विकेट चटकाए। इससे पहले भारत ने 18 साल पहले यूएई के विरुद्ध दांबुला में 2004 में शुरुआती 10 ओवर में पांच विकेट चटकाए थे।


2. भारतीय ओपनर शिखर धवन ने अपना 150वा वनडे मैच खेला।

Credit@IND vs eng odi

3. इंग्लैंड टीम ओवल में वनडे मैचों मे लगातार 7 मैचों में जीत दर्ज करती चली आ रही है और इस मुकाबले के बाद इंग्लैंड की जीत का यह सिलसिला थम गया है।

ENG vs IND ODI

4. भारतीय टीम ने इंग्लैंड टीम को 110 रनों पर ही समेट दिया। ऐसा तीसरी बार हुआ है। इससे पहले इंग्लैंड टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार इसी प्रारूप में इतने ही रनों पर समेटा था।

ENG vs IND ODI


5. मोहम्मद शमी 80 मैचों में 150 विकेट लेने वाले तीसरे नंबर के गेंदबाज बन गए हैं। ये रिकॉर्ड उन्होंने संयुक्त रूप से राशिद खान के साथ दर्ज किया है। इस स्थान पर पहले नंबर पर पाकिस्तान के सकलेन मुश्तक (78) हैं। दूसरे नंबर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क(77) के नाम दर्ज है

ENG vs IND ODI

6. मोहम्मद शमी ने इस वनडे में 4071 गेंद फेंक कर अपने 150 विकेट पूरे किए। उनसे आगे आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क (3917 गेंद) और श्रीलंका के अजंता मेंडिस (4071 गेंद) हैं।

ENG vs IND ODI

7. वनडे मुकाबले में पहले 10 ओवर में 4 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह 2002 के बाद तीसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले यह कारनामा जवागल श्रीनाथ और भुवनेश्वर कुमार कर चुके हैं।

ENG vs IND ODI

8. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 250 छक्के पूरे कर वनडे में पहले भारतीय बल्लेबाज बने।
शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में पहले वनडे मुकाबले में अपने 250 छक्के पूरे किए। ऐसा करने के बाद वह चौथे स्थान पर पहुंच गए। वनडे में सबसे अधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम है। उन्होंने 351 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा के बाद वनडे में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी के रूप में महेंद्र सिंह धोनी (229) का नाम दर्ज है।

ENG vs IND ODI


9. रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 112 मैचों में अपनी 18वीं शतकीय साझेदारी पूरी की। इसी दौरान दोनों की 16 अर्धशतकीय पारी भी पूरी हुई. इसी के साथ इस जोड़ी ने एकदिवसीय मैचों में 5000 रन भी बनाए हैं।

Credit@ ENG vs IND

10. रोहित शर्मा ने 7 शतक और इतने ही अर्ध शतक इंग्लैंड में वनडे में सिर्फ 25 मैचों में पूरे किए।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide