CWG 2022: EN-W टीम को हराकर NZ-W टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

CWG 2022

CWG 2022: इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स में मेजबान टीम के हाथ एक भी पदक नहीं लगा। कांस्य पदक के लिए न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम में हुए मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा।


रविवार को बर्मिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड टीम को हार का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड वूमेंस क्रिकेट टीम ने ब्रोंज मेडल पर अपना कब्जा जमा लिया। अपनी मेजबानी में इंग्लैंड टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर पाने में कामयाब रही सोना चांदी की बात तो दूर है, इंग्लैंड टीम कांस्य पदक जीत पाने में भी कामयाब नहीं हुई। अब गोल्ड और सिल्वर मेडल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम में भिड़ंत होनी है।


न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर इंग्लैंड की कप्तान नेट स्कीवर ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा। टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 110 रन बना सकी। इंग्लैंड के लिए 27 रन कप्तान नेट स्कीवर ने बनाए, जबकि 26 रन एमी जोन्स ने बनाए। 18 रन सोफी एक्लेस्टोन के बल्ले से निकले। इनके अलावा कोई भी इंग्लैंड बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाने में कामयाब नहीं रही। इसका नतीजा इंग्लैंड टीम को भुगतना पड़ा और ब्रोंज मेडल से हाथ धोना पड़ा ।

न्यूजीलैंड की तरफ से तीन विकेट हीली जेनसेन ने चटकाए। फ्रान जोनस और कप्तान सोफी डिवाइन 2-2 विकेट चटकाने में कामयाब रही। 11 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहतरीन रही। न्यूजीलैंड ने अपना पहला विकेट सूजी बेट्स के रूप में खोया। सूजी बेट्स 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गई उस समय न्यूजीलैंड टीम का कुल स्कोर 54 रन था। दूसरा झटका जॉर्जिया प्लिमर के रूप में गिरा, जो 4 रन बनाकर फ्रेया केम्प का शिकार बनीं। इसके बाद कीवी टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया।

CWG 2022

कप्तान सोफी डिवाइन 51 रन बनाकर नाबाद लौटीं, जबकि 21 रन एमलिया केर ने बनाए। न्यूजीलैंड की टीम ने ये लक्ष्य 11.5 ओवर में 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया था और मेजबान टीम ही पदक की रेस से बाहर हो गई। फाइनल मैच भी आज होना है, जहां जीतने वाली टीम गोल्ड मेडल अपने नाम करेगी, जबकि हारने वाली टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ेगा।