टेस्ट क्रिकेट में इनोवेशन, कैमरे के साथ मैदान में उतरेगा इंग्लैंड का यह खिलाड़ी

Credit@WTC


इंग्लैंड और भारत के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में पांचवां टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मुकाबले में इनोवेशन के साथ खिलाड़ी मैदान में उतरने वाला है। इस मुकाबले में इंग्लैंड का एक फील्डर अपने हेलमेट पर कैमरा लगाकर फील्डिंग करेगा, जिसे मैच देखने में और मजा आएगा।


स्टंप्स में कैमरा, बल्लेबाज के हेलमेट पर कैमरा, विकेटकीपर के हेलमेट पर कैमरा, ग्राउंड के ऊपर कैमरा, अंपायर के सिर पर कैमरा और ग्राउंड में न जाने कितने कैमरा लगे होते हैं, जिससे कि मैच को टीवी पर देखने का मजा कई गुना किया जाए। स्काई स्पोर्ट्स एक और इनोवेशन पहली बार टेस्ट क्रिकेट की कवरेज को दिलचस्प बनाने के लिए कर रहा है, जिसमें अब शॉर्ट लेग पर खड़े खिलाड़ी के हेलमेट पर कैमरा लगा होगा। स्काई स्पोर्ट्स का यह इनोवेशन बहुत ही रोमांचक होने वाला है। इसे मैच का मजा दोगुना होने वाला है।

Credit@ENG vs IND

स्काई स्पोर्ट्स भारत के खिलाफ एक जुलाई से शुरू हो रहे पिछले साल की सीरीज के बाकी टेस्ट में अपने क्रिकेट कवरेज में एक इनोवेशन शुरू कर रहा है, जिसमें इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी ओली पोप शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करते हुए अपने हेलमेट पर एक कैमरा पहने हुए होंगे। ऐसा टेस्ट क्रिकेट में पहली बार होने वाला है ICC और ECB दोनों के द्वारा इसे मंजूरी मिल चुकी है इसलिए है दर्शकों को एक अलग ही नजारा देखने को मिलेगा।

स्काई स्पोर्ट्स को उम्मीद है कि यह “दर्शकों को बीच में क्रिकेट के एक्शन का एक अनूठा दृश्य देगा”। कैमरे के अंदर किसी भी तरह की आवाज रिकॉर्ड का कोई ऑप्शन नहीं है। ऐसे में खिलाड़ियों की एक दूसरे से बातचीत पर कोई फर्क नहीं पड़ता। फिल्डर के रूप में बल्लेबाज से या बल्लेबाज के रूप में फिल्डर से या विकेटकीपर या गेंदबाज के बीच कौन सी बातें होती है यह सब प्रभावित नहीं होगा। इसलिए कोई चिंता का विषय भी नहीं है। हालांकि, पहले से ही एक स्टंप माइक है जो अलग-अलग क्षणों को रिकॉर्ड करता है।

Credit@ENG vs IND


स्काई ने पिछले साल The Hundred के पहले संस्करण में इसी तरह के इनोवेशन की कोशिश की, जब ट्रेंट रॉकेट्स के टॉम मूरेस ने विकेटकीपिंग करते हुए एक कैमरा पहना था। इसके परिणामस्वरूप कुछ शानदार शॉट देखने मिले, क्योंकि खुद उन्होंने एक टॉप एज कैच लिया। वहीं, पोप बल्ले के करीब एक शानदार फील्डर हैं और पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शॉर्ट लेग पर शानदार कैच लिया, जो रूट की गेंद पर डेवोन कॉनवे का कैच था।