PAK vs ENG T20: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में एक बार फिर सामने आई पाकिस्तान टीम की सबसे बड़ी कमजोरी

PAK vs ENG: इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने तीसरे T20 मैच में 3 विकेट के नुकसान पर 222 का लक्ष्य रखा। इस विशाल लक्ष्य के सामने पाकिस्तान टीम हुई पस्त और मिडिल ऑर्डर की धज्जियां उड़ गई।


7 मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को शिकस्त देते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और इंग्लैंड की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान गेंदबाजों को जमकर धोया। तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने अपने 4 ओवर में 62 रन लुटा दिए और कोई विकेट चटकाने में कामयाब भी नहीं हो पाए।

इंग्लैंड टीम

हैरी ब्रूक (Harry Brook) और बेन डकेट (Ben Duckett) की आक्रामक पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। ब्रूक ने 35 गेंदों पर नाबाद 81 रन बनाए वहीं डकेट ने 42 गेंदों पर नाबाद 70 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में उस्मान कादिर सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 2 विकेट हासिल किए।


इंग्लैंड के विशाल लक्ष्य के सामने पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर की धज्जियां उड़ गई। टॉप ऑर्डर के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद पाकिस्तान टीम की पूरी दारोमदारी मिडिल ऑर्डर के कंधों पर थी। सलामी बल्लेबाज के रूप में आए कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की ओपनिंग जोड़ी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। पाकिस्तान टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों में शान मसूद को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका मसूद ने 66 रन बनाए।

पाकिस्तान की टीम 8 विकेट पर 158 रन ही बना सकी और 63 रन से मुकाबला गंवा बैठी। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 3 विकेट चटकाए। आदिल राशिद के खाते में दो विकेट गए. बाबर और रिजवान 8-8 रन ही बना सके।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide