PAK vs HK : आसान नहीं पाकिस्तान के लिए हांगकांग के खिलाफ जीत की राह

पाकिस्तान टीम के लिए हांगकांग टीम को हराना इतना आसान नहीं होने वाला है। हांगकांग अपने पिछले मैच में भारत से हार चुका है लेकिन इस हार के दौरान भी हांगकांग टीम ने भारत को कड़ी चुनौती दी थी। टीम 20 ओवर में खेलने में भी सफल रही थी।

Asia Cup 2022

 

 

भारत के खिलाफ अपना शुरुआती मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान टीम आज हांगकांग के खिलाफ  सुपर चार में जगह बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगा। लेकिन पाकिस्तान की टीम के लिए जीत की राह इतनी आसान नहीं होने वाली है। हांगकांग टीम भारत के खिलाफ मुकाबले के दौरान अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखा चुकी है। भारत जैसी मजबूत टीम के सामने हांगकांग ने कड़ी चुनौती पेश की थी। इसे देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला बिल्कुल आसान नहीं होने वाला है। भारत के खिलाफ मुकाबले के दौरान हांगकांग टीम अपने 20 ओवर पूरे करने में कामयाब रही थी।

ग्रुप-ए से भारत दो जीत के साथ सुपर-4 में प्रवेश कर चुका है। अब पाकिस्तान और हांगकांग के मैच में जो भी टीम जीतेगी वो सुपर-4 में रविवार को भारत के साथ भिड़ेगी जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

बाबर और बाबर के बीच जंग :

एक तरफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम होंगे तो दूसरी तरफ हांगकांग के बाबर हयात। बेशक पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम क्रिकेट जगत में छाए हुए है लेकिन एशिया कप में बाबर हयात के रिकॉर्ड को देखा जाए तो वह बड़ा है। बाबर हयात ने 2016 में 122 रनों की पारी खेली थी। बाबर हयात ने भारत के विरुद्ध भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 35 गेंदों में हांगकांग के लिए सर्वाधिक 41 रन बनाए थे।

दूसरी तरफ बाबर आजम की बात की जाए तो भारत के खिलाफ मैच के दौरान 9 गेंदों में 10 रन बनाकर बाबर आजम पवेलियन लौट गए थे।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट की वजह से बाहर हैं, लेकिन भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन संचय का विषय बना रहा। ऐसे में ये खिलाड़ी पाकिस्तान टीम के लिए मुसीबत बन सकते हैं। पहले मैच से बाहर रहने वाले हसन अली इस मैच की अंतिम एकादश में शामिल हो सकते हैं।

पाकिस्तान VS हांगकांग हेड टु हेड रिकॉर्ड

पाकिस्तान टी-20 फॉर्मेट में पहली बार के खिलाफ खेलने उतरेगा, दोनों टीमों के बीच पहली बार टी-20 मुकाबला होगा। हालांकि पाकिस्तान और हांगकांग तीन बार वनडे फॉर्मेट में तीन बार आमने सामने हो चुके है तीनों ही मुकाबलों में पाकिस्तान ने बड़े फर्क से जीत हासिल की है।

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमा, हैदर अली, हैरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर

एशिया कप के लिए हांगकांग की टीम

निजाकत खान (कप्तान), किनचित शाह, जीशान अली, हारून अरशद, बाबर हयात, आफताब हुसैन, अतीक इकबाल, एजाज खान, एहसान खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, यासिम मुर्तजा, धनंजय राव, वाजिद शाह , आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, मोहम्मद वहीद। 

MyFinal11 Pro Fantasy Guide