मिचेल जॉनसन, थिसारा परेरा जैसे खिलाड़ियों के बाद अब पार्थिव पटेल ने भी LCC 2 का हिस्सा बनने का फैसला लिया

पार्थिव पटेल

क्रिकेट जगत से संन्यास ले चुके हैं 37 साल के पूर्व भारतीय विकेट कीपर पार्थिव पटेल ने एक बार फिर से क्रिकेट मैदान पर वापसी की तैयारी कर ली है। उन्होंने खिलाड़ियों की लीग लीजेंड्स क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन का हिस्सा बनने का फैसला किया है। ये सीजन सितंबर-2022 में खेला जाएगा।

आगामी लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में खेलने की पुष्टि करने वाले खिलाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच कुछ और नामों के शामिल होने की खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन और हाल ही में रिटायर हुए भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने भी खेलने की पुष्टि की है। इनके अलावा प्रज्ञान ओझा, रीतिंदर सिंह सोढ़ी और अशोक डिंडा भी खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में शामिल होंगे।

LCC 2

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान थिसारा परेरा भी लीग में शामिल हो गए हैं। श्रीलंका टीम का यह लीजेंड राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी कर चुका है। मिचेल जॉनसन ने कहा कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीजन 2 के साथ मैदान में वापस जाना बहुत अच्छा होगा। यह एक नया प्रारूप है जिसमें शीर्ष दिग्गज एक साथ आ रहे हैं, यह रोमांचक होगा।

LCC 2

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, यूसुफ पठान,हरभजन सिंह, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली, महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और विश्व कप विजेता इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन के साथ-साथ पार्थिव पटेल का नाम भी इसमें जुड़ जाएगा।

पार्थिव पटेल

पार्थिव ने साल 2002 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने तब इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए टेस्ट मैच में विकेटकीपर के रूप में टीम में भाग लिया था। उनके द्वारा 2003 में वनडे जबकि 2011 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। पार्थिव के नाम टेस्ट में कुल 934 जबकि वनडे में 736 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। टेस्ट मैच में उन्होंने 6 और वनडे में 4 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने दिसंबर 2020 में क्रिकेट के हर फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था।

इस टूर्नामेंट का शुरुआती चरण ओमान में खेला गया था जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों ने भारत, एशिया और वर्ल्ड इलेवन, तीन टीमों का प्रतिनिधित्व किया।

LCC के दूसरे सत्र में चार टीमें और 110 पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खेलेंगे। मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन और श्रीलंका के पूर्व कप्तान थिसारा परेरा भी लीग से जुड़ गए हैं।
एलएलसी के दूसरे सत्र में चार टीमें और 110 पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खेलेंगे। मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन और श्रीलंका के पूर्व कप्तान थिसारा परेरा भी लीग से जुड़ गए हैं।

Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.