राशिद लतीफ ने BCCI चयनकर्ताओं को दी सलाह कि पाकिस्तान की 1990 वाली गलती न दोहराए

राशिद लतीफ ने BCCI को चेताया- भारत वही गलती दोहरा रहा है, जिससे 1990 में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ था। BCCI द्वारा जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने BCCI को कप्तानी में फेरबदल को लेकर चेतावनी दी हैं।

चयनकर्ताओं के द्वारा जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। कप्तानी के कार्यभार की जिम्मेदारी एक बार फिर से शिखर धवन संभालने वाले हैं। क्योंकि भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। वहीं विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्‍मद शमी को भी आराम दिया गया है। दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भारत को 1990 के दशक में पाकिस्तान की गलतियों को न दोहराने की सलाह दी है।

BCCI

अपने यू-ट्यूब चैनल पर राशिद लतीफ कहते हैं, ‘हाल ही में भारतीय टीम ने 7 बैकअप कप्तान बना लिए हैं। पाकिस्तान ने पूर्व कप्तान राशिद लतीफ के अनुसार भारतीय मैनेजमेंट पिछले कुछ महीनों से लगातार कप्तानों में फेरबदल कर रहा है। इस बदलाव को देखकर राशिद लतीफ ने कहा है कि पाकिस्तान 1990 के दशक में ऐसा ही कर चुका है। जिसकी वजह से उनकी टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ा उन्होंने कहा कि भारतीय मैनेजमेंट खेल के अन्य मुद्दों पर ध्यान देने की बजाय लीडरशिप पर ज्यादा ध्यान दे रहा है।

2003 में 6 टेस्ट और 25 वनडे में पाकिस्तान की कप्तानी कर चुके राशिद लतीफ ने कहा, ”हर कोई बैकअप के बारे में बात करता है। लेकिन उन्होंने अब पिछले एक साल में 7 बैकअप कप्तान बनाए हैं! मैं भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा देख रहा हूं। विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह… वे वही गलती दोहरा रहे हैं जो 1990 के दशक में पाकिस्तान ने की थी।”

उन्होंने आगे कहा,

”उन्हें कोई मजबूत सलामी बल्लेबाज नहीं मिला और न ही उनके पास स्थिर मध्यक्रम है। उन्हें बस एक नया कप्तान चाहिए। कोई भी कप्तान उनके लिए लगातार नहीं खेल रहा है। केएल राहुल अब अनफिट हैं, रोहित पहले अनफिट थे। विराट मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। ऐसे में उन्हें इस बारे में सोचना होगा। वे इतने सारे कप्तान बदल रहे हैं … उन्हें सौरव गांगुली, एमएस धोनी, विराट कोहली जैसे लीडर की जरूरत है।”