टीम इंडिया को लगा करारा झटका, रविचंद्रन अश्विन हुए कोरोना पॉजिटिव

Credit@BCCI


टीम के लगभग सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए यूके पहुंच चुके हैं लेकिन इस टेस्ट मैच के पहले भारतीय टीम को एक करारा झटका लगा है टीम के अनुभवी स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन कोविड-19 की चपेट में आने से इंग्लैंड दौरे के लिए उड़ान नहीं भर पाए। इस बात की जानकारी BCCI के एक सूत्र ने PTI को दी।

BCCI के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर PTI को जानकारी दी है कि दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर आर अश्विन को अभी क्वारंटीन में रखा गया है और जब तक उनकी रिपोर्ट नेगटिव नहीं आती है। वह तब तक इंग्लैंड के लिए रवाना नहीं हो पाएंगे। BCCI के सूत्र ने जानकारी दी,

Credit@BCCI





“अश्विन भारतीय टीम के साथ यूके के लिए रवाना नहीं हुए क्योकि वह कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। मगर उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से होने वाले टेस्ट मैच के पहले वो ठीक हो जाएंगे।”





सूत्र ने आगे जानकारी देते हुए कहा है कि कोविड की चपेट में आ जाने की वजह से अश्विन लीसेस्टरशायर के खिलाफ होने वाला अभ्यास मैच भी मिस कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि भारत को पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच से पहले 24 जून से इस टीम के खिलाफ 4 दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है।

Credit@WTC



अश्विन के अलावा बाकी टीम यूके पहुंच चुकी है और इकलौते टेस्ट मैच के लिए जमकर पसीना बहा रही है। टीम को इंग्लैंड दौरे में रोहित शर्मा और केएल राहुल की कमी जरूर खलेगी। इस सीरीज में इस जोड़ी ने भारत को 2-1 की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। चार टेस्ट में रोहित ने 4 टेस्ट में 368 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्द्धशतक शामिल हैं, जबकि राहुल ने एक शतक और एक अर्धशतक सहित 315 रन बनाए।

Credit@BCCI


हाल ही में भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले अनिल कुंबले (619) के बाद दूसरे गेंदबाज (442) बने आर अश्विन ने कहा कि मैंने अपने खेल पर बहुत मेहनत की है और मैं बहुत सोचता हूं। मैं अपने खेल से खुश हूं और बहुत आगे के लक्ष्य नहीं बनाता। इस अनुभवी स्पिनर गेंदबाज का टीम इंडिया से दूर होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। लेकिन उम्मीद है कि मुकाबले से पहले तक उनकी रिपोर्ट नॉर्मल आएंगे और वह मैदान में उतर पाएंगे।


हालांकि IPL के दौरान राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगकारा ने अश्विन की गेंदबाज़ी को लेकर बड़ी बात कही थी। उन्हाेंने कहा कि वे ऑफ स्पिन से अधिक दूसरी गेंद डालते हैं। इसमें उन्हें सुधार करने की जरूरत है।


Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.