वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, केएल राहुल पाए गए कोरोना संक्रमित

Credit@ KL Rahul

केएल राहुल भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा नहीं हो, लेकिन उन्हें टी-20 सीरीज के लिए फिट होने की शर्त पर जरूर शामिल किया गया था, जिसकी शुरुआत 29 जुलाई से होनी है।

सौरव गांगुली

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बीते दिनों से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे वह अभी चोट से उबरे ही थे कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने से भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है इस बात की पुष्टि BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने की है।
वे इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी NCA में हैं। भारतीय टीम के लिए यह एक बड़ा झटका है क्योंकि केएल राहुल पांच मैचों की T20 सीरीज का हिस्सा है।

Credit@ KL Rahul

केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के मुकाबले के दौरान घरेलू सरजमीं पर ही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद उनको सर्जरी के लिए जर्मनी जाना पड़ा था। अपनी चोट का इलाज कराने के बाद वे रिहैब के लिए NCA पहुंचे थे, वहां उनका फिटनेस टेस्ट होना था। इसी के बाद वह मैदान में उतर सकते थे लेकिन वहां इसी बीच उनको कोरोना संक्रमित पाया गया है।

केएल राहुल

वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज 29 जुलाई को शुरू होनी है। राहुल का सीरीज के लिए फिट हो पाना संभव नहीं लग रहा। हालांकि, फ्लोरिडा में होने वाले आखिरी दो मैचों के लिए शायद वह उपलब्ध हो जाए। राहुल ने गुरुवार को ही बेंगलुरु में NCA में लेवल-3 कोच प्रमाणन पाठ्यक्रम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को संबोधित किया था। गांगुली ने यह भी बताया कि राष्ट्रमंडल खेलों के लिए जाने वाली भारतीय महिला टीम की एक सदस्य भी COVID-19 से पीड़ित थी। हालांकि, उनके द्वारा खिलाड़ी के नाम की पुष्टि नहीं की गई।

Credit@R.Jadeja

T20 सीरीज के लिए रविंद्र जडेजा को भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया गया है। उनका भी इस मुकाबले में खेलना संदिग्ध लग रहा है। रविंद्र जडेजा सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो जडेजा के घुटने में चोट है और इस वजह से वे वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। पहले मैच में उनका खेलना पूरा तरह संदिग्ध है, लेकिन सीरीज में क्या वे बने रहेंगे। इस पर फैसला BCCI को लेना है।


Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.