Robin Uthappa Retirement: तूफानी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को कहा अलविदा

 

रोबिन उथप्पा

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कहा अलविदा। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी एक पोस्ट के लिए क्रिकेट प्रशंसकों के साथ साझा की। उथप्पा के द्वारा 15 अप्रैल, 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की गयी थी। इंदौर में हुए अपने डेब्यू मैच में रॉबिन ने ओपनिंग करते हुए 86 रन की पारी खेली थी टीम इंडिया ने ये मैच 7 विकेट से जीता था।

रॉबिन उथप्पा ने अपनी पोस्ट में कहा,

रोबिन उथप्पा

‘मुझे 20 साल हो गए प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते हुए। मुझे भारत और अपने राज्य कर्नाटक के लिए खेलने को मिला। ये मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है। क्रिकेट की यात्रा काफी खूबसूरत रही। कई उतार-चढ़ाव भी आए जिनका सामना किया, हर चीज का अंतिम समय आता है। मैंने भी बहुत सोच समझकर क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से नहीं बल्कि क्लब क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। ICC टी20 विश्व कप का पहला खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य रहे इस बल्लेबाज ने सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

रोबिन उथप्पा


उथप्पा ने बुधवार 14 सितंबर 2022 को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ इस बात को साझा किया। उन्होंने नोट लिखते हुए BCCI और कर्नाटक क्रिकेट बोर्ड दोनों को ही धन्यवाद दिया। मैंने कहा कि मेरे लिए देश और कर्नाटक राज्य के लिए खेलने का जो मौका मिला वह मेरे लिए बहुत ही सम्मानजनक बात है। इस अवसर के लिए मैं सभी का धन्यवाद करना चाहूंगा।

रोबिन उथप्पा

उथप्पा ने भारत की तरफ से 46 वनडे और 13 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। वनडे में 6 अर्धशतकीय पारी की बदौलत उन्होंने 934 रन बनाए। जबकि टी20 में 1 अर्धशतक के साथ उनके नाम 249 रन रहे। इसके अलावा उथप्पा IPL में 205 मुकाबले खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 27.51 की औसत और 130.55 के स्ट्राइक रेट से 4952 रन बनाए। उन्होंने IPL में 27 अर्धशतक जड़े हैं। उनका बेस्ट स्कोर 88 रन का रहा है।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.