रोहित शर्मा एशिया कप में कर सकते हैं सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त

Asia Cup 2022

एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से होने वाला है। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर सबसे पहले होने वाले सभी टूर्नामेंट काफी अहम हैं। ऐसे में भारत सहित सभी क्रिकेट टीमों के लिए एशिया कप की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगी। एशिया कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने का बेहतरीन मौका है।


89 रनों की दरकिनार :


एशिया कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन तेंदुलकर इस टूर्नामेंट में इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे और भारत की तरफ से पहले बल्लेबाज हैं। आगामी टूर्नामेंट में रोहित शर्मा 89 रन बनाते ही एशिया कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। सचिन तेंदुलकर के आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 23 मैचों में 51.10 की शानदार औसत से कुल 971 रन बनाए। रोहित शर्मा के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकता है।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा भारत की ओर से एशिया कप के दोनों फॉर्मेट (वनडे और टी-20) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज है। हिटमैन ने अभी तक 27 मैचों में 42.04 की औसत से कुल 883 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक और एक शतक भी देखने को मिला। रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में 89 रन बनाने में अगर कामयाब होते हैं तो वह भारतीय के लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंचकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

कोहली भी रेस में शामिल

क्रेडिट@ विराट कोहली

रोहित शर्मा के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भी सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की रेस में शामिल है। यह बात अलग है कि उन्हें ऐसा करने के लिए अधिक रन बनाने होंगे। एशिया कप में किंग कोहली ने 16 मुकाबलों में लगभग 64 की शानदार औसत से कुल 766 रन बनाए हैं। इस दौरान 14 पारियों में वह 3 शतक और 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं। हालांकि, तेंदुलकर से आगे निकलने के लिए विराट को 206 रन बनाने होंगे।

एशिया कप नंबर वन बल्लेबाज :

asia cup

एशिया कप में रन बनाने के मामले में नंबर वन पर सनथ जयसूर्या ने अपना कब्जा जमाया हुआ है।
वनडे और टी20 को मिलाकर एशिया कप के अभी तक कुल 14 टूर्नामेंट खेले गए हैं, जिसमें भारत सबसे ज्यादा 7 बार खिताब जीतने में सफल रहा। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या के नाम पर दर्ज है। उन्होंने 25 मैचों में कुल 1220 रन बनाए

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी

सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) मैच : 25, रन : 1220
कुमार संगाकारा (श्रीलंका) मैच : 24, रन : 1075
सचिन तेंदुलकर (भारत) मैच : 23, रन : 971
शोएब मलिक (पाकिस्तान) मैच : 21, रन : 907
रोहित शर्मा (भारत) मैच : 27, रन : 883





MyFinal11 Pro Fantasy Guide