दिनेश कार्तिक की लगातार गलतियों के बाद भड़के रोहित शर्मा, ऐसे दिखाया गुस्सा

दिनेश कार्तिक के द्वारा यूज़वेंद्र चहल के ओवर में lBW का फैसला नहीं लेना और फिर उमेश यादव के ओवर में दोनों बार एज लगने के बाद आउट की अपील नहीं करना, एक के बाद एक दोहराई गई गलतियों के बाद रोहित शर्मा का गुस्सा देखने को मिला।


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज का के पहले मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा का गुस्सा देखने को मिला। भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी आस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय टीम को 4 विकेट से शिकस्त दी। मुकाबले के दौरान भारतीय टीम विकेट चटकाने के लिए जद्दोजहद करती नजर आई। इसी दौरान यह नजारा देखने को मिला जब रोहित शर्मा अपने गुस्से पर काबू खो बैठे।


दरअसल रोहित शर्मा को यह गुस्सा दिनेश कार्तिक की वजह से आया। अक्षर पटेल ने कप्तान एरोन फिंच को जल्दी ही पवेलियन भेज दिया। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने स्टीव स्मिथ को अपने जाल में फंसा लिया। चहल की गेंद पर स्मिथ बिल्कुल स्टंप्स के बीच पाए गए, लेकिन LBW के खिलाफ दिनेश कार्तिक या किसी भी खिलाड़ी के द्वारा अपील नहीं की गई।

कार्तिक ने चहल के ओवर में एक तो lBW का फैसला नहीं लिया था और फिर उमेश यादव के ओवर में दोनों बार एज लगने के आउट की अपील नहीं की। एक के बाद एक करके दोहराई गई 3 गलतियों के कारण दिनेश कार्तिक रोहित शर्मा के गुस्से का शिकार बन गए और उन्होंने दिनेश कार्तिक की गर्दन पकड़ ली।

दरअसल, यह वाकया ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान 12वें ओवर में हुआ। तेज गेंदबाज उमेश यादव की आखिरी बॉल पर मैक्सवेल के बैट का किनारा लगकर गेंद विकेटकीपर कार्तिक के हाथों में चली गई थी। सभी ने अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। तब कार्तिक भी DRS लेने के लिए कॉन्फिडेंस नहीं दिख रहे थे। मगर DRS लिया। तब रीप्ले में देखा गया कि बैट का किनारा लगा था। ऐसे में मैक्सवेल को आउट करार दिया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और फोटो में रोहित विकेटकीपर कार्तिक का गर्दन पकड़कर जोर-जोर से हिला रहे हैं और उन पर चिल्ला भी रहे हैं। कार्तिक को धमकाने का वीडियो सामने आने के बाद क्रिकेट प्रशंसक रोहित शर्मा को जमकर लताड़ रहे हैं और उन्हें कह रहे हैं कि शर्म करो।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.