इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हुए कोरोना संक्रमित

Credit@eng vs ind

इंग्लैंड दौरे पर गए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हुए कोरोना पॉजिटिव। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा शनिवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
रोहित लीस्टरशायर के खिलाफ चल रहे चार दिवसीय अभ्यास मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे। भारतीय टीम को 1 जुलाई से बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है। ऐसे में टीम में रोहित की वापसी बेहद जरूरी है।

शनिवार 25 जून को रोहित शर्मा का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव निकले है। ऐसा होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ी दिक्कत बन सकता है। रोहित शर्मा को इस में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है। उन्हें टीम होटल में आइसोलेट किया गया है। इस बात की जानकारी BCCI ने दी है। रोहित फिलहाल लीस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रहे थे। लेकिन तीसरे दिन वह बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। उनकी जगह श्रीकर भरत ओपनिंग करने उतरे। पहली पारी में रोहित ओपनिंग के लिए उतरे थे। रोमन वॉकर की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 25 रनों की पारी खेली थी।

Credit@BCCI

रोहित शर्मा के कोरोनावायरस ने से भारतीय टीम को एक करारा झटका लग सकता है। भारतीय टीम को 1 जुलाई से एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। ऐसे में रोहित का टीम में कम बैक करना बहुत ही जरूरी है। भारतीय टीम के नियमित सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पहले ही इंग्लैंड दौरे से बाहर हैं। राहुल कमर की चोट से जूझ रहे हैं। पिछले साल कोरोना के खतरे के चलते ही इंग्लैंड दौरे पर पांचवां और आखिरी टेस्ट स्थगित करना पड़ा था। उसी सीरीज का अंतिम बचा हुआ मुकाबला 1 जुलाई को खेला जाना है।

Credit@WTC


रोहित खेले गए चार टेस्ट मैचों में भारत की तरफ से बेस्ट बल्लेबाज बनकर उभरे थे। उन्होंने चार मैंचों में एक शतक सहित 368 रन बनाए थे। उनका औसत भी 52.27 का रहा। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। 2007 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड की धरती पर आखिरी टेस्ट सीरीज जीती थी। 15 साल बाद सीरीज जीतने के लिए भारत को सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी आखिरी मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है।

Credit@BCCI


भारतीय टेस्ट टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहले ही कोरोना वायरस की चपेट में आने से बाकी खिलाड़ियों के साथ लंदन की उड़ान नहीं भर पाए थे। हालांकि अब ठीक है और टेस्ट मैच में उनके खेलने की पूरी संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों पहले विराट कोहली भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। मालदीव में छुट्टियां मनाकर लौटने के बाद कोहली भी कोविड-19 की चपेट में आ गए थे। हालांकि, कोविड से उबर कर किंग कोहली लीस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रहे हैं।