IND vs ENG: रोहित शर्मा ने T20 में बतौर कप्तान बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Credit@Rohit sharma

सुपरस्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा अपनी तूफानी बैटिंग के लिए प्रसिद्ध हैं। वह जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। रोहित भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कप्तान हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ये रिकॉर्ड कोई दूसरा भारतीय कप्तान नहीं बना पाया है।

Credit@Eng vs Ind

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में 50 रनों से जीत दर्ज की। इसी के साथ ही रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में लगातार 13वीं जीत हासिल की। रोहित शर्मा ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान हैं। कोई और भारतीय कप्तान ये करिश्मा नहीं कर पाया है। विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी उनसे बहुत ही पीछे हैं।

ENG-VS-IND-1ST-T20

रोहित शर्मा के भारतीय टीम के बागडोर को अपने हाथों में संभालने के बात भारतीय टीम का लगातार बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। 2020 में इंग्लैंड को 50 रनों से करारी मात दी इस तरह से भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 198 रन बनाए जवाब में इंग्लैंड की टीम में लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान में उतर कर मुकाबला जीतने के प्रयास में 48 रनों पर ही सिमट गई।

भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया। अपनी गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए हार्दिक पांड्या ने 4 विकेट भी चटकाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मुकाबले के दौरान इंग्लैंड के साथ बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए।मोहिन अली ने सबसे अधिक 36 रन बनाए।

Credit@Rohit sharma

रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में यह 13वे T20 मैच में जीत हासिल की है। उन्होंने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस से पहले रोमानिया के रमेश सतीशन और अफगानिस्तान के असगर अफगान 12 -12 मैचों में जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। अब यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज हो गया है। मैच में रोहित शर्मा ने 14 गेंद पर 24 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए।

Credit@Rohit sharma

एक कप्तान के रूप में रोहित शर्मा ने T20 में नवंबर 2019 से एक भी मुकाबला नहीं गवाया है। उनकी कप्तानी की बागडोर में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड,वेस्टइंडीज,श्रीलंका और इंग्लैंड सहित पांच टीमों को हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान उनके नाम भारत में 11 विदेश में 2 मैच जीत हासिल करने का रिकॉर्ड है।

Credit@Rohit sharma

इंटरनेशनल क्रिकेट के फॉर्मेट के हिसाब से देखा जाए तो रोहित शर्मा ने 18 मैच उनकी कप्तानी में जीते हैं। जिसमें 13 T20,3वनडे और 2 टेस्ट में शामिल है। वनडे टीम में वेस्टइंडीज टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा दूसरी तरफ टेस्ट मैच में श्रीलंका को माता दी है।

Credit@Rohit sharma

T20 इंटरनेशनल में कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है। 29 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं और टीम को 25 मैचों में जीत हासिल हुई है। केवल 4 मैच ऐसे हैं जिनमें टीम को हार का सामना करना पड़ा है। बात करें वनडे में तो रोहित शर्मा बतौर कप्तान वनडे मैचों में 13 में से 11 मैचों में जीत दर्ज कर चुके हैं और टेस्ट मैच में 2 में से 2 मैच में जीत दर्ज की है।



MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.