“वो क्या सोचते हैं हमें उससे फर्क नहीं पड़ता”: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा कपिल देव

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा था कि फॉर्म की वजह से विराट कोहली टी20 टीम से बाहर होने चाहिए। हालांकि, रोहित शर्मा ने कहा है कि एक या दो सीरीज विराट कोहली को खराब प्लेयर नहीं बनाती हैं।

विराट कोहली

इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टी-20 मुकाबले में विराट कोहली का प्रदर्शन उम्मीद के अनुकूल नहीं रहा। इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के 2 मैचो में विराट कोहली केवल 12 रन ही बना पाए। बावूजद इसके भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में स्टार बल्लेबाज के स्थान के बारे में पूर्व कप्तान कपिल देव की टिप्पणियों पर असहमति प्रकट की। कप्तान रोहित ने कहा कि वह बाहर से खेल देख रहे हैं और नहीं जानते हैं कि अंदर क्या हो रहा है।


दरअसल, कपिल देव ने हाल ही में एक बयान में ये कहा था कि जब टेस्ट टीम से आर अश्विन को बाहर किया जा सकता है, जो नंबर दो गेंदबाज हैं तो टी-20 टीम से विराट कोहली को बाहर क्यों नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे मौजूदा सेटअप में फिट नहीं बैठते। कपिल देव ने कहा था,

कपिल देव

“अगर वह (विराट) प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो आप इन लड़कों (दीपक हुड्डा जैसे युवा) को बाहर नहीं रख सकते। विराट को यह सोचने की जरूरत है कि हां एक समय मैं बड़ा खिलाड़ी था, लेकिन मुझे उस नंबर 1 खिलाड़ी की तरह फिर से खेलने की जरूरत है। यह टीम के लिए अच्छा है, यह कोई बुरी बात नहीं है।”


रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

रोहित शर्मा

“वह बाहर से खेल देख रहे हैं और नहीं जानते हैं कि अंदर क्या हो रहा है। हमारी अपनी विचार प्रक्रिया है। हम अपनी टीम बनाते हैं और इसके पीछे काफी सोच होती है। हम लड़कों का समर्थन करते हैं और उन्हें अवसर देते हैं। ऐसे में ये बातें आपको बाहर से पता नहीं चलतीं। इसलिए बाहर जो हो रहा है, वह महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन भीतर जो हो रहा है, वह हमारे लिए अधिक महत्वपूर्ण है।”

 

उन्होंने आगे कहा,

“अगर फॉर्म की बात करें तो हर कोई उतार-चढ़ाव से गुजरता है। खिलाड़ी की गुणवत्ता प्रभावित नहीं होती है। इसलिए हमें इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। जब कोई खिलाड़ी इतने सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो तो एक या दो खराब सीरीज उसे खराब खिलाड़ी नहीं बनाती हैं। हमें उनके पिछले प्रदर्शनों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हम जो टीम में हैं, खिलाड़ी के महत्व को जानते हैं। उन्हें इसके बारे में बात करने का पूरा अधिकार है, लेकिन यह हमारे लिए बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता।”

रोहित शर्मा विराट कोहली

हाल ही में आ रहीं मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ऐसा सामने आ रहा था कि अगर विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ T20 में फ्लॉप होते है तो उन्हें टीम इंडिया से ड्राप किया जा सकता हैं। आगामी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मैच में उनकी जगह किसी और को मौका दिया जा सकता है। ऐसे में यह देखना अब दिलचस्प होगा कि टीम खराब फॉर्म से जूझ रही विराट कोहली के साथ आगे बढ़ती है या गोल्डन फॉर्म मे चल रहे दीपक हुड्डा को शामिल करती हैं।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.