इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे होने पर रोहित शर्मा ने किया फैंस का शुक्रिया अदा

Credit@ Rohit Sharma

क्रिकेट जगत में हिट मैन के नाम से जाने जाने वाले रोहित शर्मा ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक से बढ़कर एक मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। जिन्हें भुला पाना बेहद मुश्किल है। रोहित शर्मा ने आज ही के दिन यानी 23 जून को क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था। उनके बाद रोहित शर्मा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Credit@ Rohit Sharma


भारत क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों इंग्लैंड में टेस्ट मैच की तैयारी कर रहे हैं जो 1 जुलाई से खेला जाएगा। रोहित को इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे हो गए हैं और इस मौके पर उन्होंने ट्विटर पर एक लेटर पोस्ट किया है और अपने फैंस और करीबियों का शुक्रिया अदा किया। रोहित ने 23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ अपने इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इस वनडे मैच को भारत ने एकतरफा अंदाज में जीत लिया था। रोहित को इस मैच में बैटिंग करने का मौका नहीं मिला पाया था।

रोहित ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए लेटर में लिखा,

‘आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे कर रहा हूं। क्या सफर रहा है, इसे मैं अपनी सारी जिंदगी संजोकर रखूंगा। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जो मेरे इस सफर का हिस्सा रहे हैं और उनका खासतौर पर धन्यवाद करना चाहूंगा जिनकी वजह से मैं ऐसा खिलाड़ी बन सका। सभी क्रिकेट प्रेमियों, फैंस और आलोचकों का प्यार ही हमें सारी बाधाएँ पार करने में मदद करता है।’

Credit@ Rohit Sharma

रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले के अभ्यास मैचों में फिलहाल जम कर पसीना बहा रहे हैं। इंग्लैंड के साथ 1 जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट मुकाबले में भारत की कप्तानी का कार्यभार संभालेंगे। यह मैच बर्मिंघम में खेला जाएगा। यह इस सीरीज का 5वां टेस्ट मैच है। इससे पहले के 4 मैच भारतीय टीम ने साल 2021 में खेले थे। उस वक्त भारतीय कैंप में कोविड के मामले सामने आने की वजह से सीरीज को बीच में छोड़ना पड़ा था। भारतीय टीम के पास इस सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त है। यानी भारतीय टीम यह सीरीज हार नहीं सकती। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करना चाहेगी।

Credit@BCCI


टीम इंडिया के पास इस सीरीज में 15 साल बाद जीत दर्ज करने का मौका होगा। इससे पहले राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2007 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी। इस बार राहुल द्रविड़ कोच के तौर पर भारतीय टीम के साथ हैं।