
क्रिकेट जगत में हिट मैन के नाम से जाने जाने वाले रोहित शर्मा ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक से बढ़कर एक मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। जिन्हें भुला पाना बेहद मुश्किल है। रोहित शर्मा ने आज ही के दिन यानी 23 जून को क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था। उनके बाद रोहित शर्मा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

भारत क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों इंग्लैंड में टेस्ट मैच की तैयारी कर रहे हैं जो 1 जुलाई से खेला जाएगा। रोहित को इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे हो गए हैं और इस मौके पर उन्होंने ट्विटर पर एक लेटर पोस्ट किया है और अपने फैंस और करीबियों का शुक्रिया अदा किया। रोहित ने 23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ अपने इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इस वनडे मैच को भारत ने एकतरफा अंदाज में जीत लिया था। रोहित को इस मैच में बैटिंग करने का मौका नहीं मिला पाया था।
रोहित ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए लेटर में लिखा,
‘आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे कर रहा हूं। क्या सफर रहा है, इसे मैं अपनी सारी जिंदगी संजोकर रखूंगा। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जो मेरे इस सफर का हिस्सा रहे हैं और उनका खासतौर पर धन्यवाद करना चाहूंगा जिनकी वजह से मैं ऐसा खिलाड़ी बन सका। सभी क्रिकेट प्रेमियों, फैंस और आलोचकों का प्यार ही हमें सारी बाधाएँ पार करने में मदद करता है।’

रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले के अभ्यास मैचों में फिलहाल जम कर पसीना बहा रहे हैं। इंग्लैंड के साथ 1 जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट मुकाबले में भारत की कप्तानी का कार्यभार संभालेंगे। यह मैच बर्मिंघम में खेला जाएगा। यह इस सीरीज का 5वां टेस्ट मैच है। इससे पहले के 4 मैच भारतीय टीम ने साल 2021 में खेले थे। उस वक्त भारतीय कैंप में कोविड के मामले सामने आने की वजह से सीरीज को बीच में छोड़ना पड़ा था। भारतीय टीम के पास इस सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त है। यानी भारतीय टीम यह सीरीज हार नहीं सकती। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करना चाहेगी।

टीम इंडिया के पास इस सीरीज में 15 साल बाद जीत दर्ज करने का मौका होगा। इससे पहले राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2007 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी। इस बार राहुल द्रविड़ कोच के तौर पर भारतीय टीम के साथ हैं।
Top Low Entry Fees Fantasy App
Note: We recommend a fantasy App for you… It gives players a 50% better chance of winning with Low Entry Fees |
Be the first to comment