RR के लिए बुरी खबर Qualifier 2 के लिये राजस्थान रॉयल को खेलना होगा इस खिलाडी की गैरमौजूदगी में
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का क्वालीफायर 2 का मैच राजस्थान को डेरिल मिशेल के बिना ही खेलना होगा। यह खिलाड़ी मैच में उपस्थित नहीं रहेंगे उन्होंने टीम से बाहर होने का फैसला किया।
क्वालीफायर 2 के लिए राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में होगा। राजस्थान रॉयल्स क्वालीफायर वन में गुजरात टाइटस से पहले ही बुरी तरीके से हार चुकी है। ऐसे में उनकी अनुभवी खिलाड़ी का टीम से बाहर होना थोड़ी चिंता का कारण बन सकता है। राजस्थान रॉयल्स के लिए मुकाबला बड़ा ही टक्कर का होने वाला है और क्वालीफायर 2 में हारने वाली टीम सीधे आईपीएल से बाहर हो जाएगी। ऐसे में दोनों ही टीमें अपना जबरदस्त प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। यह मुकाबला कांटे का हो सकता है क्योंकि कोई भी टीम इतना बड़ा मौका अपने हाथ से नहीं निकलने देना चाहेगी। फाइनल मैच का आयोजन 29 मई को अहमदाबाद स्टेडियम में ही होगा।
ऐसे में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल का टीम से बाहर होना टीम के लिए चिंता की वजह बन सकता है। डेरिल मिशेल न्यूजीलैंड टीम का एक हिस्सा है और उन्होंने खुद टीम से बाहर होने का फैसला लिया है। दरअसल मिशेल 26 मई को शुरू हो रहे फर्स्ट क्लास काउंटी इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेंगे। इसलिए उन्होंने टीम से बाहर होने का फैसला लिया है। मिशेल को राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में 75 लाख मे खरीदा था।
2 जून से टेस्ट सीरीज की शुरुआत लॉर्ड्स में हो रही है। डेरिल मिशेल इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज खेलेंगे। ट्रेंट बौल्ट और जेम्स नीशम राजस्थान रॉयल की टीम में बरकरार रहेंगे। एक वीडियो साझा करते हुए कुमार संगकारा ने कहा कि “मिशेल शुरू से ही हमारे साथ रहे हैं। वह हमारी टीम का एक अभिन्न हिस्सा है, उन्होंने टीम के लिए बहुत कुछ किया है इंग्लैंड के लिए होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए उनको शुभकामनाएं”।
डेरिल मिशेल ने इस आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल की तरफ से दो मैच खेले हैं। जाने से पहले मिशेल ने अपना बयान देते हुए कहा कि,” टीम को छोड़कर जाना निश्चित रूप से दुखद है मैं टीम को ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहता हूं,ऐसा देखने के लिए मैं बहुत ही लालायित हूं,मैं वीडियो कॉल पर यह देखना चाहूंगा।”