पाकिस्तान के इस दिग्गज क्रिकेटर ने विराट कोहली को दी संन्यास लेने की सलाह, जानिए क्यों

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने विराट काेहली को क्रिकेट जगत से संन्यास लेने की सलाह दे डाली। उनका मानना है कि वह नहीं चाहते कि विराट कोहली की परिस्थितियां वहां पहुंचे जहाँ नहीं पहुंचना चाहिए। उनके अनुसार उन्हें टीम से ड्रॉप किया जाए इससे बेहतर है कि वह सन्यास ले।

विराट कोहली

एशिया कप 2022 के दौरान हमें विराट कोहली के बल्ले से एक बार फिर से रन बनते हुए दिखाई दिए। उनके बेहतरीन प्रदर्शन से इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि वह फार्म में लौट चुके हैं। उनके क्रिकेट और उनकी उम्र के हिसाब से ऐसा कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि उनके अंदर अभी भी कुछ सालों का क्रिकेट बचा हुआ है। विराट कोहली (Virat Kohli) अभी 33 साल के हैं। एशिया कप के दौरान उनका एक शतक और दो अर्धशतक देखने को मिले थे। क्रिकेट से एक महीने के ब्रेक के बाद वापसी करते हुए कोहली ने अपना 71वां इंटरनेशनल शतक भी जड़ा है। उनके इस प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शानदार करियर के लिए विराट की सराहना की है और इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली को एक सलाह भी दे डाली।

उनकी विराट कोहली को लेकर यह प्रतिक्रिया काफी चौंकाने वाली है। शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली को क्रिकेट से संन्यास लेने की सलाह दी है।पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का मानना है कि उन्हें खराब परिस्थितियों तक नहीं पहुंचना चाहिए। ऐसा ना हो कि उन्हें टीम से ड्रॉप किया जाए वह ऐसा कभी नहीं चाहेंगे।

पूर्व ऑलराउंडर अफरीदी ने समा टीवी पर कहा,

‘विराट ने जिस तरह से खेला है, अपने करियर की जो शुरुआत की थी, शुरुआत में उन्होंने खुद का नाम बनाने से पहले संघर्ष किया था। वह एक चैंपियन हैं और मेरा मानना ​​है कि एक समय ऐसा आता है जब आप संन्यास की ओर बढ़ रहे होते हैं। और इस स्थिति में आपकी कोशिश होनी चाहिए आप टॉप पर रहते हुए क्रिकेट से अलविदा लें।”

उन्होंने आगे कहा,

”ऐसी स्थिति नहीं आनी चाहिए कि आपको टीम से ड्रॉप होना पड़े, जब आप अपने खेल के टॉप पर हों। बहुत कम ही क्रिकेटर अपनी अच्छी फॉर्म में रहते हुए रिटायर होते हैं। खासकर एशिया में बहुत ही कम खिलाड़ी ऐसा करते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि जब विराट रिटायर होंगे तो वह इसी स्टाइल में क्रिकेट को अलविदा कहेंगे”

भारतीय टीम को T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ 20 से 25 सितंबर तक और बाद में दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। एशिया कप से अपने फॉर्म में लौटने का आगाज़ कर चुके विराट कोहली के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। उन्हें अपनी इस लय को बरकरार रखना होगा। आंकड़ों के हिसाब से बात की जाए तो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का बल्ला खूब बोलता है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 59.83 की औसत और 146.23 के स्ट्राइक रेट से 718 रन बनाए हैं।

 

MyFinal11 Pro Fantasy Guide