शाहिद अफरीदी भी हुए सूर्यकुमार यादव की पारी के मुरीद, पॉजिटिव माइंड से उतरे थे मैदान में

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत बनाम हांगकांग के मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वह विराट कोहली की बल्लेबाजी को देखने के लिए आए थे लेकिन सूर्य कुमार यादव की पारी को देखकर लगा कि वह बहुत ही पॉजिटिव माइंड से मैदान में उतरा है।

हांगकांग के खिलाफ मैच में केएल राहुल की पवेलियन वापसी के बाद मैदान में उतरे सूर्यकुमार यादव ने आक्रामक पारी खेली। 14वे ओवर में सूर्य कुमार की धमाकेदार एंट्री ने सभी को हैरान कर दिया। क्रीज पर उतरते ही उन्होंने धड़ाधड़ अपने पसंदीदा शॉट खेलने शुरू कर दिए।

14वें ओवर में उन्होंने स्पिनर यासिम मुर्तजा के ओवर में लगातार गेंदों पर 2 चौके बटोरे और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। सूर्यकुमार यादव की पारी ऐसी थी जिन्होंने हांगकांग को बैकफुट पर लाकर मैच का रुख बदल दिया। हालांकि उससे पहले के ओवरो में हांगकांग के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें  तेज़ रन बनाने का मौका नहीं दिया था। विराट कोहली और केएल राहुल रंग बनाने के लिए फ्रिज पर जूझते  हुए नजर आए थे।

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव की आक्रामक पारी की बदौलत ही भारत आखिरी के 3 ओवर में 50 रन जुटाने में कामयाब हुआ। इसी मजबूत पारी की बदौलत भारतीय टीम 192 रनों का लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब हो पाई। सूर्यकुमार यादव 26 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी पारी में उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके लगाए। सूर्यकुमार यादव की आक्रामक पारी के आगे दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली का अर्धशतक फीका पड़ गया।

विराट कोहली

कोहली को ‘भगवान‘ बताने वाले सूर्यकुमार ने अपनी पारी से विराट कोहली सहित कई दिग्गजों का दिल जीता। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का नाम भी अब इससे जुड़ गया है। अफरीदी ने बताया कि उन्होंने विराट कोहली को देखने के लिए टीवी ऑन किया था, लेकिन सूर्यकुमार के स्ट्रोक देखकर वह हैरान रह गए।

विराट कोहली

शाहिद अफरीदी ने कहा, ”हां देखा था, जो थोड़ा टाइम मिला मुझे मैं विराट की बैटिंग देखने बैठा हुआ था वो काफी टाइम ले रहा था उसको भी पता था कितनी जरूरी है उसके लिए ये और प्रदर्शन चाहे किसी भी टीम के खिलाफ हो आत्मविश्वास तो मिलता है आगे जाकर। विराट काफी उस तरह से खेला, लेकिन जिस तरह से ये कुमार आया, आते ही उसने पहले बॉल पर चौका, दूसरे गेंद पर चौका, बस वो एक पॉजिटिव माइंड के साथ आया हुआ था वो लाइसेंस लेकर आया था कि मुझे कोई गेंद रोकनी नहीं है।

 

MyFinal11 Pro Fantasy Guide