2019 वर्ल्ड कप के बाद एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने शिखर धवन

शिखर धवन
शिखर धवन

2019 वर्ल्ड कप के बाद शिखर धवन वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। धवन ने इस दौरान 52.09 की शानदार औसत से 1094 रन बनाए हैं। वहीं कोहली के बल्ले से 1058 रन निकले हैं।

ZIM vs IND
ZIM vs IND

भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को पहले वनडे मुकाबले में 10 विकेट से हराकर 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मेजबान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रनों पर ही सिमट गई। इस स्कोर को शिखर धवन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।

शुभमन गिल ने 72 गेंदों पर 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 82 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं धवन ने 113 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 81 रन बनाए। धवन ने इस पारी के दम पर विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया है।

शिखर धवन

शिखर धवन ने 2019 के वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी के रूप में यह रिकॉर्ड दर्ज किया है। धवन ने इस दौरान 52.09 की शानदार औसत से 1094 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली के बल्ले से वर्ल्ड कप 2019 के बाद 44.08 की औसत से 1058 रन निकले हैं। भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस सूची में काफी पीछे हैं। 2019 वर्ल्ड कप में 5 शतक जड़ने वाले रोहित इस टूर्नामेंट के बाद 718 रन बनाने में ही कामयाब हो पाए हैं।

2019 वर्ल्ड कप के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी-

शिखर धवन

1.1094 – शिखर धवन (52.09 औसत)

2. 1058 – विराट कोहली (44.08 औसत)

3. 930 – केएल राहुल (54.70 औसत)

4. 898 – श्रेयस अय्यर (42.76 औसत)

5. 718 – रोहित शर्मा (44.87 औसत)

शिखर धवन

वहीं बात इस वर्ल्ड कप के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की करें तो, वेस्टइंडीज के शे होप 1720 रनों के साथ टॉप पर हैं, वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 1360 रनों के साथ दूसरे, तमीम इकबाल 1203 रनों के साथ तीसरे पायदान पर हैं।

MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.