Asia cup 2022: विराट कोहली की पारी को लेकर शोएब अख्तर ने दी प्रतिक्रिया,T20 WC 2022 तक देख लो नहीं तो छोड़ दो यह फॉर्मेट
शोएब अख्तर ने विराट कोहली को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं वास्तव में यह चाहता हूं कि वह 100 शतक बनाए और सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को ध्वस्त करें लेकिन अभी यह इतना आसान नहीं लग रहा, लेकिन वह इसे कर सकता है।
एशिया कप 2022 यह दोनों मुकाबलों में विराट कोहली का प्रदर्शन देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपनी लय में लौट रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पहले ग्रुप मैच में उन्होंने 35 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरे ग्रुप मैच में उन्होंने हांगकांग के खिलाफ नाबाद 59 रन बनाए थे। कोहली लय में तो लौटे हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट थोड़ा धीमा रहा है। हालांकि भारतीय टीम के लिए यह खुशी वाली बात है कि उनके बल्ले ने रन निकालने शुरू कर दिए। अब विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
शोएब अख्तर के अनुसार अगर विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर के 100 शतक बनाने के रिकॉर्ड को ध्वस्त करना है तो उन्हें खेल के T20 प्रारूप को छोड़ना होगा। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि विराट कोहली गेंद को अच्छी तरह से मिडिल नहीं कर रहे हैं और एशिया कप में उनकी पिछली दोनों पारियां खराब रही थी। हालांकि उन्होंने 59 रन बनाए और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। अब कोहली को मेरी यही सलाह है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 तक देख लो कि ये प्रारूप आपको सूट करता है या नहीं। अगर आपको आगे के 30 शतक और लगानी है तो आपको इस प्रारूप को छोड़ना ही होगा।
विराट कोहली के 2019 तक के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 70 शतक थे। फिलहाल विराट कोहली का पिछला प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है उनका बल्ला कुछ समय से खामोश चल रहा है लगभग तीन साल से वो एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं।
शोएब अख्तर ने कहा कि आप एक महान खिलाड़ी बनने के काबिल है लेकिन आपको स्वयं को यह यकीन दिलाना होगा कि आप अब तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है। विराट कोहली के इस समय को देखते हुए 30 शतक लगाना,उनके लिए कठिन कार्य होगा।
जब वह सबसे लंबे फॉर्मेट में जाता है तो उसे सेटल होने का समय मिल जाता है। यहां पर उसकी कोशिश बरकरार है लेकिन समय कम है और यहां पर आपको एक अच्छा स्ट्राइक रेट बनाने की आवश्यकता होती है। इस प्रारूप के दौरान आपको टीम की जीत सुनिश्चित करनी होती है और एक आक्रामक रवैये में सकारात्मक होकर खेलना पड़ता है। यह दोनों ही चीजें खिलाड़ी के अंदर मौजूद है और मैं वास्तव में चाहता हूं कि वह 100 शतक बनाए और सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर उसके रिकॉर्ड को ध्वस्त करें। यह अभी असंभव लग रहा है, लेकिन यह आदमी (कोहली) इसे कर सकता है।