हर बार भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर प्रतिक्रिया देने वाले शोएब अख्तर ने इस बार भारतीय टीम प्रबंधन पर सवाल उठाए हैं। पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने भारतीय टीम प्रबंधन पर उंगली उठाते हुए कहा कि आपको पहले अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन बेहतरीन तरीके से करना होगा। आपको बेहतरीन टीम संयोजन की जरूरत है। प्लेइंग इलेवन के चयन में जो संशय बरकरार रहता है वह नहीं होना चाहिए।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान के बीच 4 सितंबर को खेले गए विश्व कप 2022 के सुपर 4 के मुकाबले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
अपने बयान में उन्होंने कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन को एक बेहतरीन प्लेइंग इलेवन के संयोजन की जरूरत है। भारतीय टीम प्रबंधन अपनी प्लेइंग इलेवन में लगातार संशय बरकरार रखे हुए हैं। भारतीय टीम तीन बदलावों के साथ पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरी थी।
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,
“एक तो हिंदुस्तान ये फैसला कर ले कि फाइनल इलेवन क्या पिक करनी है आपको, फ्यूचर क्या है आपका, ऋषभ पंत हैं, दिनेश कार्तिक हैं, दीपक हुड्डा हैं या रवि बिश्नोई हैं। आपकी फाइनल इलेवन क्या है। आप सबसे पहले अपनी फाइनल प्लेइंग इलेवन खोजिए। मुझे इंडिया की कन्फ्यूज्ड सलेक्शन नजर आती है। समझ नहीं आता कि क्यों इतनी कन्फ्यूज्ड सलेक्शन है…?”
उन्होंने आगे कहा,
“दूसरी तरफ पाकिस्तान में अगर बाबर आजम परफॉर्म न करें तो मोहम्मद रिजवान हैं। इंडिया की मुझे समझ नहीं आती कि भारत किस स्टाइल की क्रिकेट खेलना चाहता है, क्योंकि जो भी आ रहा है वो मार रहा है और बस मार रहा है। सूर्यकुमार यादव आते ही मार रहा है। केएल राहुल मार रहा है। रोहित शर्मा भी मार रहा है। ऋषभ पंत भी मार रहा है। दीपक हुड्डा भी मार रहा है। आपको ये भी सोचना होगा कि एंकर कौन करेगा।”
शोएब अख्तर ने कहा कि यह बात के लिए बेहतरीन है कि विराट कोहली अपनी फॉर्म में आ गए हैं और शॉट लगाने में कामयाब हो रहे हैं, लेकिन भारतीय टीम को इस बारे में सोचने की जरूरत है कि भारतीय टीम की पारी को संभालने के लिए कौन है।
शोएब अख्तर के अनुसार भारतीय टीम ने यह मैच इसलिए गवाया क्योंकि वह बेहतरीन कर सकते थे जहां पर भारतीय टीम ने 181 रनों का स्कोर खड़ा किया वहां 200 रन वह आसानी से बनाने में सक्षम थे। पाकिस्तानी टीम ने गेंदबाजी में कमबैक किया और भारतीय टीम पर अपना शिकंजा कसा। शोएब अख्तर के अनुसार भारतीय टीम अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर पाने में कामयाब नहीं रही।