Asia Cup 2022: यह भारतीय टीम के लिए एक “वेक-अप कॉल है” अगर नहीं संभले तो T20 वर्ल्ड कप में भी होगा यही हाल: शोएब अख्तर

शोएब अख्तर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक अजीबोगरीब प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय टीम पर वार किया है। उन्होंने कहा कि अब आपको समझ आ गया होगा कि प्लेइंग इलेवन का संयोजन कैसा होना चाहिए।

शोएब अख्तर

पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद पहले ही प्रतिक्रिया दे चुके शोएब अख्तर ने एक बार श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम पर वार किया है। इस बार उन्होंने भारतीय टीम की गलतियां निकालते हुए, रोहित शर्मा पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। अख्तर का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप 2022 टीम इंडिया के लिए वेक-अप कॉल है और इस टीम को अब अपनी गेंदबाजी पर काम करने की जरूरत है।

शोएब अख्तर ने कहा,

शोएब अख्तर

‘अब आते हैं इंडिया की तरफ, इंडिया का परफॉर्मेंस क्या है? इंडिया को यहां से कहां जाना है। कप्तान को बदलने की गलती तो अब नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा मुकाबले के दौरान काफी असहज दिखे, वह मैदान में चिल्ला रहे थे, उनकी असहजता इस कदर थी कि वह चीखते हुए नजर आए। भारतीय टीम प्रबंधन की बात की जाए तो उन्होंने 3 मैचों में 3 बदलाव कर डालें।  अश्विन को ले आए, ऋषभ पंत को ले आए, दिनेश कार्तिक को ड्रॉप कर दिया। रवि बिश्नोई को ड्रॉप किया।’


शोएब अख्तर के अनुसार भारतीय टीम अपने संयोजन को लेकर बिल्कुल भी सही नहीं है। भारतीय टीम प्रबंधन यह निर्धारित ही नहीं कर पा रहा है कि किस खिलाड़ी को टीम में रखा जाए किस खिलाड़ी को टीम से बाहर किया जाए। भारतीय टीम प्रबंधन टीम संयोजन को लेकर सही निर्णय नहीं कर पा रही है।

अख्तर ने आगे कहा,

‘मुझे ऐसा लगा कि टीम में थोड़ी अनिश्चितता है। जब टीम में बहुत बदलाव होते हैं, तब हम अंदाजा लगा लेते थे कि सब सही नहीं चल रहा है। अगर हम पॉजिटिव चीजों पर नजर डालें, तो इंडिया के लिए यह बहुत अच्छा वेक-अप कॉल है। खासकर टीम इंडिया को यह बात पता चल गई कि फाइनल XI कैसा होना है। ये बहुत अच्छी चीज हुई है इंडिया के लिए।’


अख्तर ने आगे कहा, ‘भारत को यह देखना होगा कि वर्ल्ड कप से पहले इनके लिए वेक-अप कॉल आई है और यह भी आया है कि फाइनल XI क्या होना चाहिए। पूरी तरह देखें तो इंडिया की परफॉर्मेंस उतनी बुरी नहीं रही है। यहां से जरूरत है कि टीम इंडिया अपनी बॉलिंग को तगड़ा करे।’

शोएब अख्तर ने कहा कि उनकी इच्छा भारत-पाकिस्तान के दो मुकाबले देखने के बाद भी पूरी नहीं हुई है। वह एक बार फिर फाइनल में भारत और पाकिस्तान को आमने सामने देखना चाहते हैं। उन्होंने फाइनल मुकाबले के लिए देखते पहले ही खरीद ली है।

MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.