ZIM vs IND : शुभमन गिल ने जड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला शतक

शुभ्मन गिल

भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई हुई है। अंतिम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं और मेजबान टीम के सामने 290 रनों का लक्ष्य रखा है। इसी दौरान शुभमन गिल ने अपना शानदार शतक पूरा किया।

शुभमन गिल का अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक

शुभमन गिल

शुभमन गिल (Shubman Gill) का जिम्बाब्वे सीरीज में शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने 3 मैच में दूसरी बार 50 से अधिक रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए।
शुभमन गिल 130 रन बनाकर आउट हुए। यह उनका इंटरनेशनल करियर का पहला शतक है। उन्होंने 82 गेंद पर 12 चौके की मदद से शतक पूरा किया। सीरीज के पहले मैच के दौरान उन्होंने नाबाद 82 रन बनाकर भारतीय टीम की जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। सीरीज में अब तक जिम्बाब्वे की टीम किसी भी मैच में 200 रन तक नहीं पहुंच सकी है।

शुभमन गिल

22 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का वनडे करियर में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। हालांकि उन्होंने अभी ज्यादा मैच नहीं खेले हैं यह उनका 9वां मैच है। एक शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने सबसे बड़ी पारी खेली है। औसत 70 से अधिक का है। इससे पहले नाबाद 98 रन सबसे बड़ी पारी रही थी। वे 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। फिर दिसंबर 2018 में फर्स्ट क्लास करियर की 268 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी। अब 2022 में इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाया।

अंतिम 6 मैच 30 से अधिक रन बनाने में कामयाब

ZIM vs IND

बेहतरीन लय में चल रहे शुभमन गिल ने अपने अंतिम छह मैचों में हर बार 30 से अधिक रन बनाए हैं। शुभमन गिल ने इससे पहले वेस्टइंडीज में 3 वनडे में उतरे थे। इस दाैरान उन्होंने 64, 43 और नाबाद 98 रन बनाए थे। बारिश उनके शतक में खलल बनी थी। मौजूदा सीरीज में वे नाबाद 82, 33 और 130 रन बना चुके हैं। यानी अंतिम 6 पारियों को देखें तो उन्होंने हर बार 30 से अधिक रन बनाए हैं। वे 11 टेस्ट में 30 की औसत से 579 रन बना चुके हैं। 4 अर्धशतक लगाया है. 91 रन की बेस्ट पारी खेली है।


हालांकि उन्होंने अभी तक भारतीय टीम की तरफ से T20 इंटरनेशनल में डेब्यू नहीं किया है। वे ओवरऑल टी20 के 89 मैच में 2317 रन बना चुके हैं। उन्होंने 16 अर्धशतक लगाए हैं। IPL 2022 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे शुभमन गिल 400 से अधिक रन बनाने में कामयाब रहे थे। वे फर्स्ट क्लास के 35 मैच में 2877 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। लिस्ट-ए करियर की बात करें, तो उन्होंने इस मुकाबले से पहले तक 63 मैच में 49 की औसत से 2633 रन बनाए थे। 6 शतक और 14 अर्धशतक लगाए।

Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.