चरिथ असलंका ने जड़ा एकदिवसीय कैरियर में अपना पहला शतक

Credit@ SL vs AUS

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय श्रंखला का आज चौथा मुकाबला खेला गया ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, जिसके जवाब में मेजबान टीम ने पूरे 50 ओवर खेलने के बाद 258 रन का स्कोर बनाया है। श्रीलंका ने एक समय 34 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद चरिथ असलंका (Charith Asalanka) ने धनंजय डीसिल्वा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

Credit@ SL vs AUS

युवा बल्लेबाज चरिथ असलंका ने अपने करियर का पहला वनडे शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया। उन्होंने कोलंबो में सीरीज के चौथे वनडे मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए 110 रन बनाए। बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ  होंगे कि भारतीय ओपनर ईशान किशन ने चरिथ असलंका का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया था।

चरिथ असलंका ने मंगलवार को सीरीज के चौथे वनडे मैच में 110 रनों की शानदार पारी खेली। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे चरिथ असलंका ने अपना शतक बनाते हुए श्रीलंका को 250 रन के पार पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सीरीज के चौथे वनडे मैच में मेजबान टीम 49 ओवर में 258 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इस मुकाबले में चरिथ असलंका टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने 106 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया। चरिथ और धनंजय डि सिल्वा ने चौथे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी करते हुए टीम को एक मजबूत मुकाम तक पहुंचाया। धनंजय ने 61 गेंदों पर 7 चौकों की बदौलत 60 रन का योगदान दिया।

कोलंबो में इस वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए पेसर पैट कमिंस, मैथ्यू कुहनेमैन और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट लिए जबकि 1 विकेट ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को मिला।

Credit@ SL vs AUS


चरिथ असलंका ने अपने करियर का पहला वनडे शतक भी जड़ा। उन्होंने इससे पहले 14 वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 5 अर्धशतकों की बदौलत कुल 535 रन बनाए थे। असलंका ने पिछले साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था।

2016 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच हुआ था तब भारतीय टीम की कमान किशन ने संभाली हुई थी। श्रीलंका की अंडर-19 टीम की कप्तानी का कार्यभार चरित असलंका के हाथों में था।
भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 267 रन बनाए जबकि श्रीलंकाई टीम 42.4 ओवर में 170 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह श्रीलंका को सेमीफाइनल में ही बाहर होना पड़ा और भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बना ली।

24 साल के चरिथ असलंका ने अपने करियर में अभी तक 15 वनडे के अलावा 3 टेस्ट और 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं। उन्होंने टेस्ट की 6 पारियों में कुल 88 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 521 रन बनाए हैं। उनके नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3 अर्धशतक भी हैं। दाएं हाथ के इस स्पिनर ने वनडे फॉर्मेट में 1 विकेट भी लिया है।



MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.