SL vs PAK: ग्रुप स्टेज के बेहतरीन मुकाबलों के बाद, सुपर 4 के लिए हुए रोमांचक मुकाबलों में जीत दर्ज कर एशिया कप 2022 के लिए 2 फाइनल टीमें निर्धारित हुई। श्रीलंका और पाकिस्तान 2 फाइनल टीमों के रूप में एशिया कप के चैंपियनशिप खिताब के लिए कल रविवार को मैदान में उतरेंगी।
दोनों टीमों के इस टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। मेजबान टीम श्रीलंका का प्रदर्शन काफी चौंकाने वाला रहा है।
11 सितंबर रविवार को होने वाले एशियाई महाकुंभ के लिए क्रिकेट प्रशंसकों में खासा रोमांच बना हुआ है। फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। क्रिकेट प्रशंसक इस मुकाबले के दौरान अपनी-अपनी टीमों को जीता हुआ देखना चाहते हैं। ऐसे में दोनों टीमों के आंकड़ों पर नजर डालने की कोशिश करते हैं कि इस मुकाबले के दौरान कौन सी टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
श्रीलंका और पाकिस्तान को एशिया की दो दमदार टीमों के रूप में जाना जाता है। दोनों ही टीमें अपने-अपने प्रदर्शन से दूसरी टीमों को लोहा मनवा देती है। दोनों ही टीमों का क्रिकेट रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। जब जब क्रिकेट के मैदान में यह दोनों टीमें उतरती है तो क्रिकेट का रोमांच देखते ही बनता है। क्रिकेट प्रशंसकों को इनके मुकाबलों का काफी उत्साह से इंतजार रहता है। खासकर टी20 फॉर्मेट में दोनों टीमों का प्रदर्शन गजब रहता है, जिसके चलते ICC टूर्नामेंट में भी इनका रुतबा देखने को मिलता है।
क्रिकेट के T20 प्रारूप में अब तक दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो दोनों टीमें अब तक 22 बार एक दूसरे के आमने-सामने हो चुकी है। इस दौरान पाकिस्तान ने 13 मैचों में जीत दर्ज़ की है तो वहीं श्रीलंका ने 9 मैचों में जीत हासिल की है। इस तरह पिछले रिकॉर्ड को देखकर साफ जाहिर है कि शुक्रवार को होने वाली भिड़ंत भी काफी रोमांचक होने वाली है।
फाइनल में श्रीलंका का पलड़ा रहने वाला है भारी
अपने बेहतरीन फॉर्म में चल रही श्रीलंका टीम का एशिया कप में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।
अफगानिस्तान से ग्रुप स्टेज का मुकाबला हारने के बाद श्रीलंका टीम को कमतर समझा जा रहा था। लेकिन श्रीलंका टीम बुलंद हौसलों के साथ मैदान में उतरते हुए सबके हौसलों को पस्त करते हुए आगे बढी। बांग्लादेश को मात देते हुए श्रीलंकाई टीम ने कमबैक किया और लगातार जीत का सिलसिला बनाए रखा। टीम ने सुपर 4 में खेले गए तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। पाकिस्तान टीम को भी श्रीलंका ने 5 विकेट से शिकस्त दी। आंकड़ों के मद्देनजर पाकिस्तान टीम का पलड़ा भारी है लेकिन श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन देखते हुए उसे जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में श्रीलंका टीम एशिया कप की चैंपियनशिप को हासिल करें तो यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं है