सौरव गांगुली के निमंत्रण को रमीज राजा ने क्यों नहीं किया स्वीकार

Credit@PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की शुक्रवार को बोर्ड मीटिंग का आयोजन हुआ। इस मीटिंग में अगले वित्त वर्ष के लिए बजट आवंटित करने के अलावा और मुख्य मुद्दों पर निर्णय लिए गए। इस मीटिंग के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, अभी चीजों को बदलने में समय लगेगा। मुझे BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दो बार IPL फाइनल देखने के लिए  आमंत्रण दे चुके हैं लेकिन मैं किसी वजह से नहीं जा पाया।

भारत-पाकिस्तान के बीच बीच एक दशक से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो पाई है। समय-समय पर सीरीज कराने की बात दोनों तरफ से उठती रही है हालांकि इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया। दोनों मुल्कों के बीच तीखे रिश्ता के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा। इसी समय भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट रिश्तो को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने कहा कि, सौरव गांगुली उन्हें दो बार IPL फाइनल के लिए आमंत्रित कर चुके हैं। रमीज राजा ने ऐसा PCB के बोर्ड मीटिंग के बाद हुई एक प्रेस वार्ता में बताया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट को एक खेल की तरह देखा जाए तो मेरा जाना सही होता लेकिन भावनात्मक रूप से देश के प्रति जुड़ाव और मौजूदा राजनीतिक हालातों को देखते हुए मैंने न जाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा अभी हालातों को बदलने में थोड़ा समय लगेगा। हमें थोड़ा इंतजार करना होगा।


पिछले साल IPL  में कोरोना के मामले सामने आने के बाद लीग का दूसरा हाफ यूएई में आयोजित कराया गया था। वहीं, इस साल पूरा टूर्नामेंट ही बायो-बबल के बीच भारत में हुआ। PCB चेयरमैन के मुताबिक, उन्हें इस साल भारत में हुए IPL फाइनल के अलावा पिछले साल भी गांगुली की तरफ से न्योता आया था। बता दें कि BCCI दूसरे सीजन से ही IPL में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है। पाकिस्तान के खिलाड़ी 2008 में IPL के पहले सीजन में खेले थे। उसके बाद उन्हें मौका नहीं दिया गया है।


पाक प्रदर्शन में हुआ सुधार

Credit@ PCB


PCB चेयरमैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान क्रिकेट के मौजूदा प्रदर्शन को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि,

“मैं पिछले साल सितंबर में PCB का चेयरमैन बना था तब से पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन टेस्ट खेलने वाले बाकी मुल्कों के मुकाबले बेहतर रहा है। मेरे चेयरमैन बनने के बाद से पाकिस्तान ने तीनों फॉर्मेट कुल मिलाकर 24 मैच खेले हैं और इसमें से 75 फीसदी मुकाबले जीते। इसी अवधि में भारत ने 68 फीसदी और इंग्लैंड ने 45 फीसदी मैच जीते। यानी पाकिस्तान क्रिकेट बेहतरी की तरफ जा रहा है।”


इसी वजह से पाकिस्तान की ICC रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। फिलहाल, पाकिस्तान टेस्ट में 1 पायदान चढ़कर पांचवें, वनडे में तीसरे और टी20 में भी इसी स्थान पर है। पाकिस्तान की टीम जनवरी 2017 के बाद से पहली बार वनडे में तीसरे स्थान पर पहुंची है।


भारत से सीरीज खेलने पर रमीज राजा क्या बोले?


रमीज राजा ने यह भी कहा कि पाकिस्तान भारत से खेलने का इच्छुक है, लेकिन दो पड़ोसियों के बीच राजनीतिक समीकरण अभी भी बाधा बनी हुई है। राजा ने कहा, “मैंने इस पर सौरव (गांगुली) से इस बारे में बात की है और मैंने उनसे कहा कि वर्तमान में तीन पूर्व क्रिकेटर अपने क्रिकेट बोर्ड का नेतृत्व कर रहे हैं और अगर वे कोई फर्क नहीं डाल सकते हैं तो कौन करेगा?”

Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.