BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिए संकेत, T20 विश्व कप के लिए संभावित भारतीय टीम

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिए संकेत, T20 विश्व कप के लिए संभावित भारतीय टीम

Credit@BCCI

फिलहाल दक्षिण अफ्रीका और भारतीय टीम के बीच मुकाबला चल रहा है। लेकिन टी-20 विश्व कप के लिए मौजूदा टीम के सभी खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे। विराट कोहली और रोहित शर्मा की भी टीम मे वापसी होगी।
T20 विश्व कप 2022 का आयोजन अक्टूबर और नवंबर के महीने में होना है। यह मुकाबला आस्ट्रेलिया में आयोजित होगा। भारतीय टीम की इस मुकाबले के लिए तैयारियां जोरों पर है। इस टूर्नामेंट के लिए लगभग सभी खिलाड़ी निश्चित हो चुके हैं।

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली एक बयान से T20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया कि खिलाड़ियों की तस्वीर कुछ हद तक स्पष्ट हो गई है। गांगुली ने कहा है कि अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में चयनकर्ता उन्हीं खिलाड़ियों को मौका देंगे, जो विश्व कप प्लान का हिस्सा हैं। गांगुली के इस बयान के साफ है कि जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान होने के साथ ही विश्व कप टीम की तस्वीर भी बहुत हद तक साफ हो जाएगी।

Credit@BCCI

2021 T20 विश्व कप के दौरान भारत का प्रदर्शन बहुत खराब रहा जिसको लेकर काफी बवाल मचा। पुरानी खामियों को दूर करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और खोज राहुल द्रविड़ पहले ही T20 विश्व कप की तैयारियों में जुट गए। इसके लिए मुख्य खिलाड़ियों का नाम लगभग निश्चित हो चुका है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के प्रमुख खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। हालांकि गांगुली के अनुसार इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सभी प्रमुख खिलाड़ी खेलेंगे और इनमें से अधिकतर खिलाड़ियों को टी20 टीम में जगह दी जाएगी। लेकिन कुछ जगहों के लिए कई खिलाड़ी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

Credit@BCCI



मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गांगुली ने कहा

“राहुल द्रविड़ इस चीज को लेकर देख रहे हैं। वो एक समय के बाद खिलाड़ियों को लगातार मौका देना चाह रहे हैं। शायद इंग्लैंड दौरे से ऐसा होगा। हम उन खिलाड़ियों के साथ खेलना शुरू करेंगे, जो अक्टूबर में होने वाले विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने के दावेदार हैं।”


टी20 विश्व कप के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान) केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, वेंकेटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, युजवेन्द्र चहल।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide